scorecardresearch
 

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #Boycott_Kangana, एक्ट्रेस बोलीं- थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी

कंगना शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में बेबाकी से अपनी बात रखती रही हैं. अब ट्विटर पर बायकॉट कंगना हैश टैग ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार नए उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. अब सुशांत के पिता का वकील विकास सिंह के बयान के बाद कंगना रनौत सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी हैं. विकास सिंह ने एक बयान में कहा है कि हो सकता है कि कंगना के पास कुछ वैलिड पॉइंट हों लेकिन वह अपना भी करियर चमकाने की कोशिश में लगी हुई हैं.

Advertisement

बता दें कि कंगना शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में बेबाकी से अपनी बात रखती रही हैं. अब ट्विटर पर बायकॉट कंगना हैश टैग ट्रेंड कर रहा है. लोग कंगना के वो पुराने वीडियो अपलोड कर रहे हैं जिनमें उन्होंने महेश भट्ट की तारीफें की हुई हैं. साथ ही सुशांत फैन्स ने कंगना के सुशांत की तारीफ और बुराई वाले वीडियो को क्लब करके पोस्ट किया है.

खुद को लगातार ट्रोल होते देख कंगना ने इस बारे में ट्विटर पर जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा - शानदार #Boycott_Kangana ट्रेंड कर रहा है, चूहे बिलों से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी. इस तरह कंगना ने इस पूरे मामले को बॉलीवुड माफिया की साजिश करार दे दिया है.

Advertisement

कैंसर से जूझ रहे संजय के लिए काम्या ने जलाई अखंड ज्योति, बेहतर सेहत के लिए की प्रार्थन

14 जून सुशांत सिंह राजपूत के कमरे पर क्या हुआ? ताला तोड़ने वाले ने बताई पूरी कहानी

पहली बार सोशल मीडिया पर आईं कंगना

बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में ट्विटर जॉइन किया है. इससे पहले तक उनकी टीम इस अकाउंट को संभाल रही थी और अकाउंट का नाम टीम कंगना रनौत था. हालांकि अब अकाउंट का नाम कंगना रनौत है और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह कई बार उन्होंने करोड़ों की डील सिर्फ इसलिए ठुकरा दी है क्योंकि सोशल मीडिया पर होने की शर्त रखी गई थी.

Advertisement
Advertisement