बॉलीवुड के लिए साल 2020 और 2021 अच्छे नहीं गए हैं. जो इंडस्ट्री हर साल 100 से ज्यादा फिल्में बनाती थी, उसने इन दो सालों में काफी एंटरटेनमेंट गंवाया है. लेकिन इस मुश्किल समय ने फिल्मकारों की उम्मीद को कम नहीं किया है. कई प्रतिबंधों के बावजूद हिंदी सिनेमा इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. मसाला फिल्मों से लेकर पीरियड ड्रामा और एक्शन फिल्मों तक, सब कुछ 2022 में दर्शकों को परोसा जाने वाला है. ऐसे में आजतक ने 5 बड़े बजट की फिल्मों को चुना और उनके भविष्य के बारे में ट्रेड एनालिस्ट से बात की. आइए बताएं एक्सपर्ट्स ने क्या कहा.
क्या होगा 2022 की 5 बड़ी फिल्मों का अंजाम?
हमने इस साल आने वाली बड़ी फिल्मों- ब्रह्मास्त्र, पठान, टाइगर 3, आदिपुरुष और पृथ्वीराज के बारे में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला से बात की. रमेश बाला ने हमें बताया कि क्या ये फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल कर पाएंगी या नहीं. और क्या इनके साथ बॉलीवुड की काया पलट होगी या दो सालों से हो रहा नुकसान और आगे बढ़ेगा.
हर फिल्म, उसके बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के स्कोप का विश्लेषण करने के बाद ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने हमें कई चीजें बतायीं. रमेश बाला कहते हैं, ''ब्रह्मास्त्र लंबे समय से बन रही हैं. यह बढ़िया VFX से भरी होने वाली है. साउथ मूवीज से उनका कॉम्पिटिशन तगड़ा होना इस बात में कोई शक नहीं है. लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के स्टारडम और करण जौहर के प्रोडक्शन के साथ यह फिल्म बड़ी कमाई कर सकती है. लेकिन इसके लिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है, क्योंकि यह काफी यूनिक फिल्म है. हमें देखना होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.''मिस्र के ट्रैवल एजेंट को Shah Rukh Khan ने भारतीय की मदद के लिए कहा शुक्रिया, भेजा तोहफा
शाहरुख की पठान को लेकर कही ये बात
शाहरुख खान की पठान के बारे में बाला कहते हैं, ''शाहरुख की किसी भी फिल्म को आए लंबा समय बीत चुका है. पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. लेकिन पठान में बड़ी स्टारकास्ट को लिया गया है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम इस फिल्म में हैं. यशराज इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है, तो यह कमाल दिखा सकती है. हालांकि अभी इस फिल्म की शूटिंग खत्म होनी बाकी है. इससे जुड़ा बहुत काम अभी भी बचा हुआ है. अगर ये फिल्म शाहरुख की पिछली फिल्म डॉन या रईस जैसी कम्पलीट एक्शन एंटरटेनर हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.''
क्या प्रभास की आदिपुरुष में है वो बात?
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष भी 2022 में आने वाली है. यह एक पौराणिक फिल्म है, जिसे बड़े बजट के साथ बनाया जा रहा है. फिल्म में काफी VFX भी होगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के श्राप को तोड़ने की शक्ति है. इसपर रमेश बाला कहते हैं, ''पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि आदिपुरुष 2022 में आने वाली प्रभास की इकलौती फिल्म नहीं है. प्रभास की फिल्म राधे श्याम और सालार भी इसी साल आ रही हैं. तो यह कुछ खास नहीं होगा क्योंकि दर्शकों को प्रभास कई फिल्मों में दिखेंगे. इस फिल्म में प्रभास के अलावा सैफ अली खान हैं. फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. ये चीजें फिल्म के लिए काम कर सकती हैं. जितनी भी फिल्में इस लिस्ट में मेंशन की गई है, उनमें से मुझे ये कमजोर लगती है.''
सलमान खान की टाइगर 3 और अक्षय कुमार की पृथ्वीराज की तो दोनों ही फिल्मों को यश राज फिल्म्स बना रहा है. इनके बारे में बाला कहते हैं, ''टाइगर 3 एक पॉपुलर फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ हैं. यश राज के साथ दोनों काम कर रहे हैं, तो ये अच्छा है. सलमान ने पिछली दो टाइगर फिल्मों से सफलता को साबित किया है, तो इस टाइगर 3 के अच्छी ओपनिंग करने और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी संभावना है.''
अक्षय कुमार ने बकरियों को खिलाया चारा, छोटी चीजों में मिल रही बड़ी खुशियां
पृथ्वीराज के लिए इन चीजों पर है ध्यान
वहीं रमेश बाला ने पृथ्वीराज पर कहा, ''पृथ्वीराज के बार में मैं श्योर नहीं हूं. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसे बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है. ब्रह्मास्त्र, पठान और टाइगर 3 से तुलना में यह फिल्म भले ही ताकतवर ना हो लेकिन अक्षय कुमार की भी कई फिल्में इस साल रिलीज हो रही हैं. तो देखना होगा कि पृथ्वीराज की रिलीज डेट क्या होती है और इसका प्रमोशन और बाकी चीजें कैसे होती है. अक्षय की फिल्मों में एक अलग चीज जरूर होती है, जैसे वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ सीमाओं को पार नहीं करतीं. तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह फिल्म क्या निकलती है.''
कमाई के लिए ये हैं आंकड़े
जब रमेश बाला से हमने पूछा कि इन फिल्मों के लिए क्या करना जरूरी है तो उन्होंने कहा, ''इन फिल्मों में 300 करोड़ रुपये की कमाई करने की क्षमता है. लेकिन कुछ 200 से 250 करोड़ रुपये तक ही कमा सकती हैं. इनमें इस साल की टॉप 5 हिंदी फिल्में होने वाली बात है. इनमें बड़ी क्षमता है. रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी ने लगभग 195 से 200 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी. तो इन फिल्मों को कम से कम 200 करोड़ रुपये तो कमाने चाहिए. बाकी जितना ज्यादा यह कमाएंगी उतना अच्छा होगा. अब हिंदी फिल्मों को फैला दिया गया है. फिल्मों को सैटेलाइट और ओटीटी की तरफ भेजा जा रहा है. कोरोना की वजह से सिर्फ थिएटर ही नहीं दूसरे चैनल पर भी कमाई के अच्छे चांस हैं. दूसरे तरीकों से उनके पास 70 प्रतिशत कमाई की क्षमता है. मुझे लगता है इससे वह अच्छा फायदा पा सकेंगी.''
अपनी बात को खत्म करते हुए रमेश बाला ने कहा, ''इन पांचों फिल्मों में से ब्रह्मास्त्र सबसे महंगी है. क्योंकि ये लंबे समय से बन रही है और इसके सीक्वल भी आने हैं. तो इसका बजट और फिल्मों तक फैला है. पठान बड़ी फिल्म है. इसके बाद टाइगर 3 आती है. फिर आदिपुरुष और अंत में पृथ्वीराज है.''