दुनिया के सबसे बड़े फिल्म इवेंट में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. गर्व की बात ये है कि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दूसरे दिग्गज कलाकारों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा बनी हैं. इस फेस्टिव की शुरुआत दीपिका पादुकोण ने अपने साथ के दूसरी जूरी मेंबर्स संग डिनर नाइट एन्जॉय करते हुए की. जूरी मेंबर्स के लिए डिनर ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में ऑर्गेनाइज किया गया और डिनर नाइट से दीपिका का पहला लुक भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
कान्स से सामने आया दीपिका का पहला लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आया दीपिका पादुकोण का पहला लुक इतना ड्रीमी है कि लोगों की नजरें उनपर से हट नहीं रही हैं. दीपिका लुई वुइटन के फॉल 2021 कलेक्शन की शिमरी ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं. इस ड्रेस मे दीपिका की खूबसूरती का जवाब नहीं है.
Cannes 2022 में दिखाई जाने वाली हैं ये भारतीय फिल्में, आर माधवन से हेली शाह तक के नाम शामिल
शिमरी ड्रेस में छाईं दीपिका
एक्ट्रेस ने अपने पहले कान्स इवेंट लुक को ब्राउन बूट्स के साथ कंप्लीट किया. इसके साथ उन्होंने बॉक्स स्टाइल स्लिंग बैग भी कैरी किया, जो उनके स्टाइल को बहुत ही खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. दीपिका ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ फाइनल टच दिया. विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, ब्लशर और ग्लोइंग बेस में दीपिका के लुक की जितनी तारीफ करें कम ही है.
दीपिका ने अपने पहले लुक से ही फैंस को इंप्रेस कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण इस बार भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरेंगी. बता दें कि दीपिका साल 2017 से लगातार कान्स रेड कारपेट की शान बढ़ा रही हैं. फैंस को अब बस एक्ट्रेस के रेड कारपेट लुक का इंतजार है.