कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन से ही बॉलीवुड हसीनाएं छाई हुई हैं. बी टाउन की एक्ट्रेस एक के बाद कान्स रेड कारपेट पर अपने सुपर स्टाइलिश और सिजलिंग लुक से दुनियाभर के लोगों की तारीफें बटोर रही हैं. दीपिका पादुकोण के बाद अब बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का लुक भी सामने आ गया है.
कान्स में छाया उर्वशी का लुक
गॉर्जियस उर्वशी ने इस बार कान्स रेड कारपेट पर अपना डेब्यू कर लिया है. रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला व्हाइट कलर के ग्लैमरस गाउन में नजर आईं. इस लुक में उर्वशी को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. व्हाइट वन ऑफ शोल्डर रफल गाउन में उर्वशी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने रेड कारपेट लुक को स्टाइलिश ईयर रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ टीमअप किया.
Deepika Padukone cannes: ब्लैक-गोल्डन शिमरी साड़ी में गॉर्जियस दिखीं दीपिका पादुकोण
रेड लिपस्टिक ने बढ़ाया उर्वशी का चार्म
जितनी स्टाइलिश उर्वशी की ड्रेस है उतना ही खूबसूरत उनका मेकअप भी रहा. एक्ट्रेस ने व्हाइट आउटफिट संग रेड लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को बोल्ड लुक दिया. ग्लोइंग बेस, काजल, आईलाइनर, मस्कारा और ब्लशर के साथ उर्वशी ने अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया. मेसी हेयर बन उनके लुक में एक्स्ट्रा चार्म एड कर रहा है.
कान्स रेड कारपेट से उर्वशी के कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उर्वशी के फोटोज शेयर किए जा रहे हैं. उर्वशी रौतेला के कान्स रेड कारपेट लुक ने फैंस को मदहोश कर दिया है. फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
कान्स रेड कारपेट पर एक्ट्रेस की वॉक और लुक देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि उर्वशी आप सचमें एक ग्लैम डॉल हैं.