scorecardresearch
 

काली काली आंखें को मिला जबरदस्त रिस्पांस, कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया आगे का प्लान

ताहिर राज भसीन की सीरीज 'ये काली काली आंखें' चर्चा में बनी हुई है. इस सीरीज में ताहिर ने विक्रांत नाम के एक साधारण से लड़के का किरदार निभाया है, जो पूर्वा नाम की लड़की की वजह से वो बन जाता है, जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी. इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर शिवम गुप्ता ने आजतक.इन से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

Advertisement
X
शिवम गुप्ता
शिवम गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुरू हो गई है सीजन 2 की तैयारी
  • शिवम गुप्ता कर रहे शो की कास्टिंग
  • नवाजुद्दीन के साथ भी कर रहे काम

ताहिर राज भसीन की नई सीरीज 'ये काली काली आंखें' ने आते ही तहलका मचा दिया है. रोमांटिक नाम वाली इस थ्रिलर सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस सीरीज में ताहिर ने विक्रांत नाम के एक साधारण से लड़के का किरदार निभाया है, जो पूर्वा नाम की लड़की की वजह से वो बन जाता है, जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की थी. इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर शिवम गुप्ता ने आजतक.इन से एक्सक्लूसिव बातचीत की. 

Advertisement

इस बातचीत में शिवम ने हमें बताया कि ये सीरीज कैसी है और क्या वह इसके दूसरे सीजन पर काम कर रहे हैं. साथ ही शिवम गुप्ता ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर अपने फिल्मी सफर के बारे में भी बताया. आइए बताएं शिवम ने क्या-क्या बातें कहीं. 

सवाल: कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर आपका सफर कब और कैसे शुरू हुआ? 

कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मेरी पहली फिल्म थी म्यूजिक टीचर, जो सारेगामा और यूडली फिल्म की थी. ये फिल्म अभी नेटफ्लिक्स पर है. मैं इससे पहले एसोसिएट डायरेक्टर था. रेड और बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में मैंने काम किया. इसके बाद मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी. ये बात 2017 की है. 

सवाल: यह काली काली आंखें से हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए, फिल्म के बारे में कुछ बताइए

ये एक थ्रिलर सीरीज है. ये 90s की फिल्म की तरह ट्रीट की गई है. बाजीगर के स्टाइल में. पूर्वा को विक्रांत पसंद है. विक्रांत सिंपल सीधा साधा सा आदमी है. लेकिन आखिर में जाकर वो बिलकुल बदल जाता है. सीरीज में आप देखेंगे कि एक लड़की है जो उसे बचपन से पसंद करती है और फिर कैसे उसकी जिंदगी बर्बाद कर देती है. जिसके बाद विक्रांत कैसे बदल जाता है. ये दिखाया गया है. उसे शाहरुख गिरी वाला फॉर्म कह सकते हैं. साथ ही मैं सिद्धार्थ सेनगुप्ता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझपर और मेरी कास्टिंग पर भरोसा किया. वह मेरी बात और पॉइंट्स पर ध्यान देते थे. हम सीजन 2 की तैयारी कर रहे हैं. सीजन 2 की हम कास्टिंग जल्दी शुरू करने वाले हैं. 

Advertisement

Taapsee Pannu on Looop Lapeta: लूप लपेटा के टाइटल का क्या मतलब? Taapsee Pannu ने बताया

सवाल: आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर रहे हैं. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा है? बताइए।

नवाजुद्दीन सर के साथ काम करने में काफी सही मजा आता है. मैंने सेक्रेड गेम्स 2 की कास्टिंग की थी. तब मुझे काफी मजा आया. अभी हम दोबारा काम कर रहे हैं. बहुत मजा आ रहा है. वह जिस तरफ से काम करते हैं. किरदार की डिटेलिंग पर वह काम करते हैं. किरदार में घुस जाते हैं. नोट्स बनाते हैं किरदार पर. तो मुझे उनके साथ काम करने में मजा आता है. 

70 के दशक में कैसा होता था प्रेम? 'रंजिश ही सही' का ट्रेलर रिलीज

सवाल: आपके फेवरेट एक्टर कौन है? जिनके साथ आपने काम किया या जिन्हें कास्ट किया है.

फेवरेट एक्टर देखो मैं सही बताऊं तो इरफ़ान खान थे. वह फेवरेट इंसान और एक्टर सब थे. मनोज बाजपेयी भी हैं. मैंने इरफ़ान साहब के साथ काम किया है. मैंने उन्हें कास्ट नहीं किया लेकिन करीब करीब सिंगल में मैं उनके साथ था. मैंने उन्हें काम करते देखा है. और जो हमारे नए एक्टर हैं जिनके साथ हम काम कर रहे हैं, मैं उनका फैन होता जा रहा हूं. तो मैं कहूंगा एक इरफ़ान साहब हैं और एक हमारे नए एक्टर्स जिनके साथ हम काम कर रहे हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement