scorecardresearch
 

सुशांत मामले में सीबीआई ने कहा- मीडिया में एजेंसी से जुड़ी कई रिपोर्ट्स अटकलें हैं, सच नहीं

सीबीआई के बयान में कहा गया है कि - सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में सीबीआई व्यवस्थित और पेशेवर तरीके से जांच कर रही है. मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स जिनमें कहा गया है कि ये रिपोर्ट्स सीबीआई जांच के हवाले से जुड़ी हैं, ऐसी रिपोर्ट्स अटकलें हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत केस इस समय देश का सबसे हाई प्रोफाइल केस बना हुआ है. इस केस को सुलझाने में देश की टॉप एजेंसियां लगी हुई हैं जिनमें ईडी, एनसीबी और सीबीआई भी शामिल हैं. हालांकि सीबीआई इस मामले में मीडिया के रवैये से थोड़ा निराश नजर आई और सीबीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है और कहा कि किसी भी खबर को सीबीआई के हवाले से चलाने से पहले इसे सीबीआई के प्रवक्ता से कंफर्म किया जाए. 

Advertisement

सीबीआई के बयान में कहा गया है कि - सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में सीबीआई व्यवस्थित और पेशेवर तरीके से जांच कर रही है. मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स जिनमें कहा गया है कि ये रिपोर्ट्स सीबीआई जांच के हवाले से जुड़ी हैं, ऐसी रिपोर्ट्स अटकलें हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं है. सीबीआई मैटर ऑफ पॉलिसी के चलते चल रही जांच का विवरण साझा नहीं करती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday ma’am. @madhuridixitnene Your big fan !🥳

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सीबीआई के प्रवक्ता से कंफर्म करा लें रिपोर्ट

सीबीआई के प्रवक्ता और किसी भी टीम के सदस्य ने मीडिया के साथ कोई डिटेल्स साझा नहीं की हैं. जो रिपोर्ट्स सीबीआई के नाम से जोड़कर रिपोर्ट की जा रही हैं, वे विश्वसनीय नहीं हैं. मीडिया से रिक्वेस्ट है कि सीबीआई के हवाले से किसी भी खबर को छापने के बजाए उसकी डिटेल्स को प्लीज सीबीआई के प्रवक्ता से कंफर्म किया जाए. 

Advertisement

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हुआ था. इस केस में अब तक कई उतार-चढ़ाव आ चुके हैं. दो राज्यों की पुलिस की तनातनी के बाद सीबीआई ने इस केस को संभाला और इस केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement