scorecardresearch
 

RRKPK: करण जौहर की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदले कई सीन्स, अपशब्दों के इस्तेमाल पर लगी रोक

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर समेत अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अपना तगड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी है. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी किया गया है. फिल्म में कई गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. लीड रोल निभा रही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी फैंस के बीच खूब हिट हो रही है. जहां टीम इस फिल्म के प्रमोशन्स में जोर-शोर से लगी हुई है, वहीं सेंसर बोर्ड भी पूरी तरह से हरकत में आ गई है. फिल्म में बदलाव के आदेश देते हुए सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर अपनी कैंची चला दी है. 

Advertisement

फिल्म में गालियों का इस्तेमाल

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के ट्रेलर समेत अब तक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही अपना तगड़ा फैन बेस तैयार कर चुकी है. इसी बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखकर इसका सर्टिफिकेशन जारी किया गया है. फिल्म में कई गालियों का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं सेंसर बोर्ड के हिसाब से एक आपत्तिजनक सीन भी है. ये देखते हुए बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही गालियां हटाने का भी निर्देश दिया है. 

TOI की रिपोर्ट को मानें तो, सेंसर बोर्ड ने करण जौहर और फिल्म के मेकर्स से लोक सभा के रेफरेंस वाला एक सीन हटाने की मांग की है. उन्होंने ऑर्डर दिया है कि फिल्म से वो डायलॉग हटा दें, जिसमें बंगाल सीएम ममता बनर्जी का नाम लिया गया है. वहीं बोर्ड ने गालियों वाले डायलॉग को भी हटाने की बात कही है. बताया गया है कि फिल्म गालियों का इस्तेमाल कई बार किया गया है. सेंसर बोर्ड के निर्देश का मान रखते हुए मेकर्स ने सभी जरूरी बदलाव कर दिए हैं. वहीं गालियों को दूसरे शब्दों से रिप्लेस कर दिया है. 

Advertisement

महिलाओं से जुड़े बदलाव

इसके साथ ही फिल्म में एक शराब के एक ब्रांड ओल्ड मॉन्क का भी नाम लिया गया था. इसे भी बदलते हुए बोल्ड मॉन्क कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंसर को एक और सीन पर एतराज था, जहां महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स के स्टोर का सीन दिखाया गया था. बोर्ड के मुताबिक, ये सीन महिलाओं के स्तर को नीचा गिराता है. इसलिए मेकर्स से इसे भी हटाने के लिए कहा और शब्द को भी बदलने के निर्देश दिए. 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2 घंटे 48 मिनट की फिल्म होगी. फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. फिल्म में पहली बार रणवीर और आलिया की जोड़ी साथ दिखाई देगी. इसके अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. करण जौहर के लिए ये बेहद स्पेशल फिल्म है, क्योंकि इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के बाद डायरेक्टर की ये पहली रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी.  

 

Advertisement
Advertisement