एक्टर चंदन रॉय सान्याल अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट Ray के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. रे की चौथी कहानी स्पॉटलाइट में हर्षवर्धन कपूर के साथ चंदन भी खूब उभरकर सामने आए. फिल्म में उनके अभिनय को जमकर सराहा जा रहा है. इसी के साथ चंदन ने 25 जून को मुंबई शहर में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद किया है.
उन्होंने लिखा- 'आज रात 11:59 पर मैं बॉम्बे में एक एक्स्ट्रा होने से लेकर से RAY के फिल्म सेट तक की अपनी लड़ाई के 20 साल पूरे करता हूं. मैं यहां 25 जून 2001 को पश्चिम एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास से सात हजार रुपये लेकर आया था, जो मैंने दिल्ली में ट्यूशन देकर जमा किए थे. मैं अब भी बड़े सपने देख रहा हूं और अभी भी खेल में हूं, मैं एक सुपरस्टार ना सही पर फिर भी...! अपने काम में ईमानदारी से लगे रहो, आपको क्या करना है ये दूसरों को बताने मत दो...slow and steady.'
स्पॉटलाइट में चंदन का ये किरदार
Ray में चंदन, हर्षवर्धन के साथ सपोर्टिव रोल में नजर आए हैं. उन्होंने रॉबी घोष का कैरेक्टर प्ले किया और इस किरदार में पूरे जमे. स्पॉटलाइट की कहानी में उन्होंने तड़के काम काम किया है. आश्रम में भोपा स्वामी के बाद Ray में रॉबी बनकर चंदन ने दिल जीत लिया है.
विद्या बालन की कहानी से किया डेब्यू, अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में छा गया ये बंगाली एक्टर
सोनू सूद की दरियादिली, इंटरनेशनल शूटर कोनिका को भेजी ढाई लाख की जर्मन राइफल
शाहिद कपूर संग इस फिल्म के बाद मिली पहचान
चंदन ने रंग दे बसंती से अपना डेब्यू किया था. 2009 में उन्हें कमीने फिल्म में मिखाइल के किरदार के बाद जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद फालतू, डी डे, शेफ, जब हैरी मेट सेजल, जबरिया जोड़ी, आश्रम, फॉरबिडेन लव जैसे फिल्म और वेब सीरीज में चंदन के काम को नोटिस किया गया. चंदन ने कई बंगाली फिल्मों में भी अपने बेहरतीन अदाकारी का परिचय दिया है. बंगाली मूवी अपराजिता तुमी में चंदन की एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.