scorecardresearch
 

स्क्र‍िप्ट राइटर Gazal Dhaliwal को पसंद आई चंड़ीगढ़ करे आशिकी, जमकर की तारीफ

फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिख रहा है. फिल्म को दर्शकों से प्यार मिल रहा है. इस कम्यूनिटी की हमेशा से कंपलेन रही है कि अक्सर फिल्मों में उनके किरदारों का माखौल बनाया गया है. लेकिन चंडीगढ़ इससे अलग है. 

Advertisement
X
Gazal Dhaliwal ने चंड़ीगढ़ करे आशिकी फिल्म की जमकर की तारीफ
Gazal Dhaliwal ने चंड़ीगढ़ करे आशिकी फिल्म की जमकर की तारीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गजल धालीवाल ने CkA की करी तारीफ
  • एलजीबीटी कम्यूनिटी को लेकर नई पहल
  • वाणी और आयुष्मान ने की शानदार एक्टिंग

बॉलीवुड में एलजीबीटी कम्यूनिटी एक दिलचस्प टॉपिक रहा है. इस कम्यूनिटी को लेकर फिल्मों की कहानियों व किरदारों में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर वक्त एलजीबीटी कम्यूनिटी फिल्म डायरेक्टर से नाराज ही रहे हैं. लेकिन इस बार चंडीगढ़ करे आशिकी को फैंस के साथ-साथ एलजीबीटी कम्यूनिटी से भी बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस कम्यूनिटी के कई दिग्गजों का मानना है कि फिल्म के जरिए एक ऑनेस्ट पहल किया जा रहा है. 

Advertisement

जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर गजल धालीवाल ने भी इस फिल्म की तारीफ में कई बातें कही हैं. गजल इस कम्यूनिटी के स्ट्रॉन्ग रेप्रेंजेटेटिव रहे हैं. अपने इंस्टा पर पोस्ट डालते हुए गजल ने लिखा एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं. सैल्फ डाउट, आत्म-संदेह, आत्मविश्वास, असुरक्षा, आशाएं, अकेलापन, किसी से प्यार करने को लेकर डर, ऐसी कई चीजें उन्हें सहन करनी पड़ती हैं. यह सब मैनें देखा है. 

Ankita Lokhande-Vicky Jain Mehandi: मेहंदी के फंक्शन में अंकिता लोखंडे ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस को गोद में उठाकर नाचे दूल्हे राजा 

चंडीगढ करे आशिकी फिल्म की अलग पहल

हमने देखा है कई बार इस कम्यूनिटी को फिल्मों में अलग तरीके से दिखाया गया है लेकिन इस फिल्म में एलजीबीटी कम्यूनिटी की खुलकर और उनके हित में बात की गई है.

अपने पोस्ट में फिल्म में हीरोइन वाणी कपूर की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा उन्होंने भूमिका में जान डालने की पूरी पूरी कोशिश की है. मनू की भूमिका निभा रहे आयुष्मान को प्यार होता है और उन्हें एहसास होता कि नॉरमल होना बेकार है. 

Advertisement

साथ ही फिल्म को बनाने की खुशी जाहिर करते हुए गजल ने कहा हम सब जीते हैं, मुझे खुशी है कि आपने यह फिल्म बनाई. उम्मीद है कि फिल्म काफी उचाइयों तक जाएगी. क्योंकि हमें ऐसी और एलजीबीटी कम्यूनिटी पर बनी फिल्में चाहिए.


 

Advertisement
Advertisement