बॉलीवुड में एलजीबीटी कम्यूनिटी एक दिलचस्प टॉपिक रहा है. इस कम्यूनिटी को लेकर फिल्मों की कहानियों व किरदारों में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर वक्त एलजीबीटी कम्यूनिटी फिल्म डायरेक्टर से नाराज ही रहे हैं. लेकिन इस बार चंडीगढ़ करे आशिकी को फैंस के साथ-साथ एलजीबीटी कम्यूनिटी से भी बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस कम्यूनिटी के कई दिग्गजों का मानना है कि फिल्म के जरिए एक ऑनेस्ट पहल किया जा रहा है.
जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर गजल धालीवाल ने भी इस फिल्म की तारीफ में कई बातें कही हैं. गजल इस कम्यूनिटी के स्ट्रॉन्ग रेप्रेंजेटेटिव रहे हैं. अपने इंस्टा पर पोस्ट डालते हुए गजल ने लिखा एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी के जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं. सैल्फ डाउट, आत्म-संदेह, आत्मविश्वास, असुरक्षा, आशाएं, अकेलापन, किसी से प्यार करने को लेकर डर, ऐसी कई चीजें उन्हें सहन करनी पड़ती हैं. यह सब मैनें देखा है.
चंडीगढ करे आशिकी फिल्म की अलग पहल
हमने देखा है कई बार इस कम्यूनिटी को फिल्मों में अलग तरीके से दिखाया गया है लेकिन इस फिल्म में एलजीबीटी कम्यूनिटी की खुलकर और उनके हित में बात की गई है.
अपने पोस्ट में फिल्म में हीरोइन वाणी कपूर की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा उन्होंने भूमिका में जान डालने की पूरी पूरी कोशिश की है. मनू की भूमिका निभा रहे आयुष्मान को प्यार होता है और उन्हें एहसास होता कि नॉरमल होना बेकार है.
साथ ही फिल्म को बनाने की खुशी जाहिर करते हुए गजल ने कहा हम सब जीते हैं, मुझे खुशी है कि आपने यह फिल्म बनाई. उम्मीद है कि फिल्म काफी उचाइयों तक जाएगी. क्योंकि हमें ऐसी और एलजीबीटी कम्यूनिटी पर बनी फिल्में चाहिए.