scorecardresearch
 

Chandigarh Kare Aashiqui review: आयुष्मान की फिल्म को KRK ने बताया सॉफ्ट पॉर्न, बोले- नाम सेक्स इन चंडीगढ़ होना चाहिए

Chandigarh Kare Aashiqui Movie review: फिल्म को लेकर प्रोक्लेम्ड रिव्यूअर कमाल आर खान ने भी अपना रिव्यू शेयर किया है. केआरके के अनुसार इस फिल्म में केवल सेक्स परोसा गया है. इस फिल्म को लेकर उन्होंने लगातार टि्वट्स कर भी किए हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KRK ने रिव्यू में बताया, सेक्स फिल्म
  • फिल्म को लेकर कर दिए लगातार ट्वीट्स

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यूज हैं. फिल्म रिव्यू की बात हो और कमाल आर खान (केआरके) का जिक्र न हो, ये तो संभव ही नहीं है. 

Advertisement

केआरके ने इस फिल्म को लेकर कई सारे ट्वीट्स किए हैं. उनकी रिव्यू की तरह ट्विट्स भी अतरंगी हैं. खैर, केआरके ने फिल्म रिव्यू को जेंडर बायस्ड कर अपने तरीके से परोसा है.

कानूनी पचड़े में फंसी रणवीर सिंह की '83', Deepika Padukone समेत को-प्रोड्यूसर्स पर धोखाधड़ी का केस

इस ट्वीट के बाद भी केआरके बाज नहीं आए, लगातार ट्वीट्स की बौछार कर दी हैं. हम आपको उनके हर एक ट्वीट से वाकिफ करवाते हैं. सबसे पहला ट्वीट करते हुए केआरके लिखते हैं, मैं दो लड़कों का सॉफ्ट पॉर्न देख रहा हूं. 


अपने अगले ट्वीट पर केआरके ने लिखा, इस सॉफ्ट पॉर्न की क्या भयानक शुरुआत है. 200 लोगों के थिएटर में, मैं केवल अकेले बैठा हूं. 

फिट रहने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं आम्रपाली से लेकर मोनालिसा जैसी भोजपुरी एक्ट्रेसेस, देखें PHOTOS

Advertisement


उनका अगला ट्वीट है, सॉरी मैं गलत था, #ChandigarhKareAashiqui सॉफ्ट पॉर्न नहीं हैं बल्कि यह पंजाबी सॉफ्ट पोर्न फिल्म है. 


केआरके लिखते हैं, इंटरवल हो चुका है.#ChandigarhKareAashiqui पूरी तरह गलत है. फिल्म का नाम सेक्स इन चंडीगढ़ होना चाहिए. इस सॉफ्ट पॉर्न का हर डायलॉग सेक्स शब्द से जुड़ा है. नॉर्मल सेक्स, बॉय सेक्स, गे सेक्स, हर डायलॉग पंजाबी में है. मेकर्स अश्लील हैं. 

अपने ट्वीट में केआरके लिखते हैं, फिल्म सेक्स इन चंडीगढ़ पूरी तरह से अश्लील है. इसमें गे सेक्स परोसा गया है, जो शेमफुल है. मैं इस बात से सहमत हूं कि बहुत से गे बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्में गे और सेक्स स्टोरी पर बननी चाहिए. मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहना चाहूंगा कि इस खराब फिल्म में दर्शकों को दिलचस्पी नहीं होगी. 

 

एक बार फिर से “अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल” करके उसी फिल्म समीक्षक ने #ChandigarhKareAashiqui को दिए 4* जिसने 4* महा वाहियात फिल्म सत्यमेव जयते-2 को दिए थे! इस समीक्षक के आदर्श बहुत ही अच्छे हैं! यहां भी केआरके का मन नहीं माना और उन्होंने यू-ट्यूब पर अपना वीडियो रिव्यू भी दिया है.

 
ये भी पढ़ें
 

Advertisement
Advertisement