scorecardresearch
 

'चंद्रमुखी' के प्रोड्यूसर ने नयनतारा से नहीं मांगे 5 करोड़, फुटेज इस्तेमाल करने की मिली थी परमिशन

एक्ट्रेस नयनतारा से चंद्रमुखी के प्रोड्यूसर ने फिल्म क्लिप के यूज को लेकर कोई डिमांड नहीं की. नयनतारा को दी गई NOC सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इसमें साफ-साफ लिखा है कि शिवाजी प्रोडक्शन को नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री "नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल" में मूवी का कोई भी क्लिप यूज करने पर कोई आपत्ति नहीं है.

Advertisement
X
नयनतारा
नयनतारा

लेडी सुपरस्टार नयनतारा अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर फिर से सुर्खियों में है. अफवाह थी कि चंद्रमुखी फिल्म के प्रोड्यूसर ने नयनतारा से 5 करोड़ की डिमांड करते हुए लीगल नोटिस भेजा था. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक NOC (No Objection Certificate) की कॉपी वायरल हो रही है, जहां बताया जा रहा है कि नयनतारा को पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी थी. उनपर कोई दावा नहीं ठोका गया है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स (X) हैंडल पर शिवाजी प्रोडक्शन द्वारा नयनतारा को दिए गए NOC को शेयर किया. NOC में नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन से शिवाजी प्रोडक्शंस के मांगे गए पैसों का कोई जिक्र नहीं है. इसमें लिखा है, 'शिवाजी प्रोडक्शन्स को नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री  "नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल" में मूवी का कोई भी क्लिप यूज करने पर कोई आपत्ति नहीं है.'

उसमें आगे लिखा गया है कि 'हम राउडी पिक्चर्स को “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल” में वीडियो फुटेज का उपयोग करने की परमिशन देते हैं. साथ ही यह भी लिखा है कि हम इसके लिए राउडी पिक्चर्स से किसी भी तरह की कोई डिमांड नहीं करेंगे और न ही कोई लीगल एक्शन करेंगे.

यहां देखें कॉपी...

 5 करोड़ मुआवजे के मांग की उठी थी अफवाह

बता दें, बीते दिन खबर आई थी कि 'चंद्रमुखी' के प्रोड्यूसर ने “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल” में फिल्म का क्लिप यूज करने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही लीगल नोटिस के साथ एक्ट्रेस और ओटीटी प्लेटफॉर्म से 5 करोड़ मुआवजे की मांग की थी.

Advertisement

धनुष ने नहीं दी थी परमिशन

इससे पहले नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री को लेकर धनुष के साथ भी कुछ ऐसा ही विवाद था. तब नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर धनुष के दावों को सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया था. नयनतारा ने बताया था कि धनुष ने उनकी फिल्म नानुम राउडी धान की फुटेज का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. आपको बता दें कि कभी नयनतारा और धनुष अच्छे दोस्त हुआ करते थे.

डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई नयनतारा की लव लाइफ

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन संग शादी के पलों को कैद किया गया है. यह शादी 2022 में महाबलीपुरम में धूम-धाम से हुई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में दोनों की प्रेम कहानी और शादी की सारी रस्में को दिखाया गया है. इसके अलावा 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में कुछ दूसरे फिल्मों के सीन को भी दिखाया गया है.

आपको बता दें कि चंद्रमुखी वही फिल्म है जिसने नयनतारा को एक अलग पहचान दी थी. इसमें रजनीकांत, ज्योतिका, नसर, नयनतारा, वादिवेलु जैसे बड़े कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement