साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म पैरालिम्पिक गोल्ड मेडल विजेता मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में मुरलीकांत का रोल कार्तिक आर्यन ने निभाया है. 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हो रही है. इस बीच मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है.
पहले दिन चंदू चैंपियन ने कमाए इतने
मुरलीकांत पेटकर की अनोखी कहानी दिखाती 'चंदू चैंपियन' को शानदार रिव्यू मिले हैं. दर्शकों के प्यार की बदौलत फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.4 करोड़ रुपये कमाकर अच्छी शुरुआत की है. हालांकि ये एक दशक में आई एक्टर की फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में सबसे कम नंबर है.
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' को कार्तिक आर्यन की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म माना जाता है. साल 2015 में ये मूवी रिलीज हुई थी. इसने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. कोविड पैनडेमिक के बाद 'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन की पहली रिलीज थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं उनकी पिछली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 8.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी.
'चंदू चैंपियन' के लिए 5.4 करोड़ रुपये कमाना एक आशाजनक शुरुआत है. पहले दिन थिएटर्स में इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 16.84% रही. फिल्म को आगे वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत होगी ताकि इसका बज दर्शकों के बीच बने और लोग इसे देखने के लिए पहुंचें. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की शुरुआत 'चंदू चैंपियन' के लिए हो भी चुकी है. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर पिक्चर की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा.
मुंज्या ने दी चंदू को टक्कर
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. 'चंदू चैंपियन', अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉरमेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ रही है. पिछले हफ्ते प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म 'मुंज्या' रिलीज हुई है. इसके कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो कार्तिक की बड़ी फिल्म के सामने 'मुंज्या' अभी भी टिकी हुई है.
'मुंज्या' का ओपनिंग डे कलेक्शन 4 करोड़ 21 लाख रुपये था. वहीं रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 'मुंज्या' ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो गया है. देखना होगा कि आगे 'मुंज्या' क्या और कमाल कर पाएगी. साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने पैसे कमाने में सफल होगी.