बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'चंदू चैंपियन' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं.
'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट, मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. कार्तिक ने उनका किरदार निभाने के लिए जिस तरह का डेडिकेशन दिखाया है, उसकी खूब चर्चा है. कार्तिक की मेहनत जितनी फिल्म के ट्रेलर और प्रोमोज दिख रही है, उतनी ही उनके इंटरव्यूज से भी समझ आ रही है.
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. मगर बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि शायद जनता को इस इंस्पिरेशनल फिल्म के लिए थिएटर जाने का मोटिवेशन भरपूर नहीं मिल रहा. ऐसे में 'चंदू चैंपियन' को जितनी कम ओपनिंग मिलती नजर आ रही है, वैसी कार्तिक की फिल्मों को कई साल में नहीं मिली. आइए बताते हैं कैसे...
'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग
'कार्तिक की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होनी अनाउंसमेंट, रविवार को बुर्ज खलीफा से हुई. ये मार्केटिंग प्लान चर्चा में तो बहुत रहा, मगर एडवांस बुकिंग पर इसका कोई खास असर नहीं नजर आ रहा.
बुधवार का दिन खत्म होने तक, नेशनल चेन्स में 'चंदू चैंपियन' के लिए 12 हजार से कम ही टिकट बुक हुए. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टोटल एडवांस बुकिंग भी अभी 20 हजार से कम ही है.
ठंडी ओपनिंग का इशारा
नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस साल की पहली बॉलीवुड हिट 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए नेशनल चेन्स में 35 हजार एडवांस टिकट बुक हुए थे. बुकिंग के आखिरी दिन यानी गुरुवार को अगर 'चंदू चैंपियन' ने कोई कमाल किया तो ही नेशनल चेन्स में एडवांस टिकट का आंकड़ा 30 हजार से आगे पहुंच पाएगा. इस फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा का ओपनिंग कलेक्शन किया था.
60-70 हजार की एडवांस बुकिंग वाली फिल्मों की ओपनिंग 10 करोड़ के करीब रही है, जैसे 'OMG 2' और 'लाल सिंह चड्ढा'. ऐसे में 'चंदू चैंपियन' की एडवांस बुकिंग से ये इशारा मिलता है कि फिल्म 3 करोड़ रुपये के आसपास ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.
पिछले साल से थिएटर्स में ये ट्रेंड नजर आ रहा है कि हल्की एडवांस बुकिंग के बावजूद, जिन फिल्मों के लिए अच्छा माहौल बना होता है वो अच्छी ओपनिंग कर लेती हैं. जैसे 'शैतान' 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'श्रीकांत' वगैरह.
कार्तिक को मिल सकती है 7 साल में सबसे छोटी ओपनिंग
दो साल पहले आई 'भूल भुलैया 2' अभी तक कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसने पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. लॉकडाउन से ठीक पहले फ्लॉप हुई उनकी फिल्म 'लव आज कल' को 12 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
2015 के बाद से कार्तिक की सभी फिल्मों ने कम से कम 6 करोड़ की ओपनिंग तो की ही है, सिवाय एक के. 2017 में उनकी फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' ने 2.10 करोड़ की ओपनिंग की थी. इसके बाद के 7 सालों में उनकी कोई फिल्म 3 करोड़ के मार्क से कम फर्स्ट डे कलेक्शन नहीं लेकर आई. लेकिन एडवांस बुकिंग का ट्रेंड इशारा करता है कि 'चंदू चैंपियन' पर ये खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के बाद से ठंडी एडवांस बुकिंग के बावजूद, फिल्मों ने माहौल के भरोसे अच्छी कमाई की है.
'चंदू चैंपियन' के साथ दिक्कत ये है कि जनता में इसका माहौल उस तरह बनता नहीं नजर आ रहा. फिल्म के ट्रेलर पर जनता का रिस्पॉन्स पॉजिटिव तो रहा, ये ट्रेलर बहुत ज्यादा अटेंशन नहीं खींच पाया. फिल्म के गाने भी बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए हैं. ऐसे में फिल्म के लिए माहौल बनाने का जिम्मा पूरी तरह कार्तिक के स्टारडम और कबीर खान की रेपुटेशन पर है क्योंकि कहानी अभी किसी ने देखी नहीं है.
थिएटर्स में 'चंदू चैंपियन' क्या कमाल कर पाएगी, ये अब पूरी तरह फिल्म के रिव्यूज और जनता की तारीफ पर निर्भर करेगा. शुक्रवार के पहले दो शोज कार्तिक की फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे और यही फिल्म की तकदीर का फैसला करेंगे.