scorecardresearch
 

Chandu Champion का नया पोस्टर रिलीज, बॉक्सर के अवतार में दिखे Kartik Aaryan, दमदार है लुक

फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन की कमिटमेंट और कोशिश उनके कमाल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में साफ देखी जा सकती है. नए पोस्टर में एक्टर को बॉक्सर के लुक में देखा जा सकता है. पोस्टर से ही साफ है कि इस बार कार्तिक कमाल करने वाले हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'चंदू चैंपियन' के नए पोस्टर में कार्तिक आर्यन
फिल्म 'चंदू चैंपियन' के नए पोस्टर में कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच मेकर्स साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने एक्टर के दूसरे लुक को भी रिवील कर दिया है. पहले पोस्टर में कार्तिक मिट्टी से लथपथ दिखे थे. वो लंगोट पहने भाग रहे थे. अब दूसरे पोस्टर में एक्टर का अलग ही अवतार नजर आ रहा है. नए पोस्टर में कार्तिक बॉक्सर बने हुए हैं.

Advertisement

सामने आया कार्तिक का दूसरा लुक

फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन की कमिटमेंट और कोशिश उनके कमाल के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में साफ देखी जा सकती है. शुरू से ही कार्तिक आर्यन और कबीर खान दोनों ने फिल्म में किरदार के लिए एक ऑथेंटिक रेसलर की फिजिक का लक्ष्य रखा था, और दूसरे पोस्टर में उस विजन को साफ देखा जा सकता है. कार्तिक आर्यन का 'चंदू चैंपियन' में अपने किरदार के लिए 40% बॉडी फैट से लेकर 7% तक का सफर तय किया है. यह चीज उनकी डेडीकेशन और कड़ी मेहनत को दिखाती है.

कड़ी मेहनत से छुड़ाएंगे छक्के

कार्तिक आर्यन ने बिना किसी शॉर्टकट या आर्टिफिशियल तरीकों के इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हासिल किया है. पोस्टर में कार्तिक की जबरदस्त बॉडी की एक और झलक मिल रही है. वो बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए हैं. उनके मुंह में माउथ गार्ड लगा है और माथे के एक साइड से खून बह रहा है. इस नए लुक ने भी सोशल मीडिया यूजर को हैरान कर दिया है. अगर पहले शक था तो अब साफ हो गया है कि 'चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन कुछ बड़ा कमाल करने वाले हैं.

Advertisement

कार्तिक ने छोड़ा था मीठा

कार्तिक आर्यन को फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने ट्रेन किया है. फिल्म के लिए कार्तिक एक बड़े बदलाव से गुजरे हैं. उन्होंने 8 से 10 महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की. इसके अलावा उन्होंने 14 महीनों तक मीठा भी नहीं खाया था. फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर डायरेक्टर कबीर खान ने कार्तिक का मुंह रसमलाई से मीठा करवाया था. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन', 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement