scorecardresearch
 

बेटी को हुआ डेंगू तो फिर साथ आए सुष्मिता सेन के भाई-भाभी, मिलकर रख रहे ध्यान

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारु असोपा की शादी में ढेरों मुश्किलें हैं. दोनों के डगमगाते रिश्ते से जुड़ी खबरें अक्सर आती हैं. लेकिन अब लगता है कि अपनी अनबन को कपल से बेटी के लिए दरकिनार कर दिया है. राजीव और चारु की बेटी जियाना को डेंगू हो गया है. ऐसे में दोनों मिलकर बच्ची का ध्यान रख रहे हैं.

Advertisement
X
बेटी जियाना के साथ चारु असोपा और राजीव सेन
बेटी जियाना के साथ चारु असोपा और राजीव सेन

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई और भाभी का रिश्ता जग जाहिर है. राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) की शादी जब से हुई है उनके रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं. इसकी चर्चा भी लगातार होती आ रही है. इस साल दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था. हालांकि बाद में दोनों ने आपस सहमति से शादी को ना तोड़ने का निर्णय किया. इसके बाद अभी भी दोनों के बीच खिट-पिट चल रही है. लेकिन फिर भी अपनी बेटी के लिए दोनों साथ आए हैं.

Advertisement

चारु-राजीव की बेटी को हुआ डेंगू

राजीव सेन और चारु असोपा की बेटी जियाना इन दिनों डेंगू का सामना कर रही हैं. डेंगू से पीड़ित होने के बाद जियाना को राजस्थान के भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल से बेटी की तस्वीर को चारु ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि बेटी जियाना के लिए पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं. लेकिन बच्ची बहुत बहादुर है और हर मुश्किल का सामना करने के बाद अब बेहतर महसूस कर रही है.

राजस्थान पहुंचे राजीव

चारु के बाद अब राजीव सेन ने भी बेटी संग फोटो शेयर कर दिया है. राजीव सेन ने बेटी को फाइटर बताया है. उन्होंने लिखा, 'जियाना को राजस्थान में डेंगू हो गया था. लेकिन मेरी नन्हीं राजकुमारी से इस जंग को लड़कर वायरस को हरा दिया है. वो वक्त के साथ बेहतर हो रही है. वो एक सच्ची फाइटर है. इतने दर्द से गुजरने के बाद भी वो मुसकुराना नहीं भूली. अब वो स्वस्थ हो गई है. डैडी तुमसे प्यार करते हैं.' इस पोस्ट की लोकैशन में राजीव ने भीलवाड़ा को टैग किया है. इसका मतलब है कि वह चारु और जियाना के साथ राजस्थान में हैं.

Advertisement
बेटी जियाना को लेकर राजीव सेन ने किया पोस्ट

अस्पताल से चारु ने शेयर की फोटो

राजीव सेन से पहले जियाना की मां चारु असोपा ने उनके साथ फोटोज को शेयर किया था. फोटो में जियाना को चारु की गोद में देखा जा सकता था. कैप्शन में चारु ने लिखा हा, 'हेलो मेरी इंस्टाग्राम फैमिली, आज तीन दिन बाद मेरी जान, मेरी नन्ही जियाना बेहतर महसूस कर रही है. दो दिन पहले उसे डेंगू हुआ था. मुझे अपनी नन्ही परी पर बहुत गर्व है. वह मेरी बहादुर बच्ची है. पिछले कुछ दिनों में उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन अब वो ठीक हो रही हैं.' चारु आगे बताया था कि जियाना अभी भी अस्पताल में भर्ती है. लेकिन उसकी हालत पहले से बेहतर हो रही है. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को फरिश्ता बताया था. 

बेटी जियाना संग अस्पताल में चारु असोपा

तलाक लेने वाला था कपल

जुलाई-अगस्त के समय में चारु असोपा और राजीव सेन ने ऐलान किया था कि वह तलाक लेने का प्लान कर रहे हैं. दोनों ने फैसला किया था कि वह इस शादी को आगे नहीं चलाना चाहते हैं. हालांकि गणेश चतुर्थी पर दोनों दोबारा साथ आए और ऐलान किया कि उनका रिश्ता बेहतर हो गया है और वह तलाक नहीं लेंगे. दोनों का कहना था कि उनकी बेटी जियाना उनकी प्राथमिकता है और वो उसकी भलाई चाहते हैं. हालांकि ये ज्यादा दिन नहीं चला. 

Advertisement

चारु असोपा ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि राजीव सेन ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है. करवा चौथ के एक दिन बाद ही इस बारे में चारु ने बताया था. उनका कहना था कि राजीव दिल्ली गए थे, जिसके बाद उन्होंने पत्नी को ब्लॉक कर दिया. वहीं चारु अब खुद कई दिनों से भीलवाड़ा में हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने राजीव को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. लेकिन बेटी जियाना को डेंगू होने के बाद दोनों साथ में समय बिता रहे हैं और बच्ची का ख्याल रख रहे हैं. नवंबर के महीने में जियाना एक साल की होने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement