बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे का ट्रेलर वीडियो गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी अहम किरदार निभा रही हैं लेकिन ट्रेलर वीडियो में रिया को सिर्फ 2 सेकंड के लिए दिखाया गया है. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद से कई महीनों से रिया चर्चा में रही थीं. एक्ट्रेस को फिल्म के टीजर और पोस्टर्स में जगह नहीं दी गई थी.
माना जा रहा है कि फिल्म को विवादों से दूर रखना इसके पीछे वजह है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे. एक्टर के पिता ने रिया पर सुशांत को परिवार से दूर करने और उनके पैसों पर एक्ट्रेस की नजर होने जैसे तमाम संगीन आरोप लगाए थे जिसके बाद इस पर देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियों ने पड़ताल की थी.
हालांकि एक्ट्रेस पर कोई खास बड़े आरोप अब तक साबित नहीं हुए हैं. हालांकि NCB ने रिया को सुशांत सिंह रापजूत के लिए ड्रग प्रोक्योर करने का आरोपी जरूर बताया था. बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए रिया चक्रवर्ती लंबे वक्त बाद वापसी करने जा रही हैं. उन्हें ट्रेलर में सिर्फ 2 सेकेंड के लिए इमरान हाशमी के साथ दिखाया गया है और उनके किरदार के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया गया है.
रिया के लिए क्यों खास है फिल्म
फिल्म रिया चक्रवर्ती के लिए ये फिल्म ज्यादा खास इसलिए भी है क्योंकि उन पर लगे संगीन आरोपों और कई महीनों तक उन पर चली कानूनी कार्रवाई व मीडिया ट्रायल्स के बाद अब मामला काफी ठंडा पड़ चुका है. ऐसे में रिया को जाहिर तौर पर किसी ऐसे प्रोजेक्ट की जरूरत थी जिसके जरिए वह एक बार फिर से इंडस्ट्री में वापसी कर सकें. बात करें लोगों की प्रतिक्रिया की तो यूट्यूब पर ज्यादातर लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.