scorecardresearch
 

CHEHRE: नए टीजर में नजर आईं रिया चक्रवर्ती, अमिताभ का डायलॉग सुन डरे इमरान

सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया गया और ट्रोल किया गया. यहां तक कि चेहरे फिल्म को भी सिर्फ इसलिए बायकॉट किया गया क्योंकि उसमें रिया चक्रवर्ती थी. मगर अब चेहरे का जो नया टीजर रिलीज किया गया है उससे ये साफ हो गया है कि रिया फिल्म चेहरे का अहम हिस्सा हैं.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन
रिया चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेहरे फिल्म का आया नया टीजर
  • महानायक अमिताभ बच्चन ने किया शेयर
  • दो बार टीजर में नजर आईं रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के जीवन में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने अपने जीवन को कई मायनों में बदलने की कोशिश की है. मगर उन्हें इसी दौर में लोगों की खूब आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया गया और ट्रोल किया गया. यहां तक कि चेहरे फिल्म को भी सिर्फ इसलिए बायकॉट किया गया क्योंकि उसमें रिया चक्रवर्ती थी. मगर अब चेहरे का जो नया टीजर रिलीज किया गया है उससे ये साफ हो गया है कि रिया फिल्म चेहरे का अहम हिस्सा हैं.

Advertisement

नजर आईं रिया चक्रवर्ती

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया टीजर शेयर किया है. 23 सेकंड के इस टीजर में देखा जा सकता है कि कैसे अमिताभ बच्चन न्याय की बात कर रहे हैं और रिया चक्रवर्ती इस दौरान मोमबत्ती जलाती नजर आ रही हैं. अमिताभ का डायलॉग सुन इमरान हाशमी जरा घबराए नजर आ रहे हैं. जहां अभी तक फिल्म के किसी भी प्रोमोशनल स्टंट में रिया चक्रवर्ती नदारद थीं वहीं अब उनकी एंट्री हो गई है. फिल्म की रिलीज के चंद दिनों पहले ही इस छोटे से टीजर में रिया 2 बार नजर आई हैं.

 

जितने चेहरे उतने नकाब

फिल्म का ये टीजर शेयर करने के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि- जितने चेहरे, उतने नकाब, मुजरिम बस एक और दोषी हजार? 27 अगस्त को सिनेमाघरों में देखें चेहरे. बता दें कि फिल्म के इस टीजर ने फैंस का ध्यान तो जरूर आकर्षित कर लिया है. फैंस काफी एक्साइटेड हैं और वे ये फरमाइश भी मेकर्स से कर रहे हैं कि इसके गाने भी रिलीज किए जाएं. वहीं कुछ फैंस इस फिल्म के सस्पेंस से जल्द ही रूबरू होने को बेकरार हो गए हैं.  

Advertisement

एक-दूजे से कितने अलग हैं जेह-तैमूर? करीना ने बताया किसकी तरह दिखते हैं दोनों 

मल्टीस्टारर है फिल्म

बता दें कि चेहरे फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसके प्रोड्यूसर आनंद पंडित हैं. फिल्म 27 अगस्त, 2021 को रिलीज हो रही है. लॉकडाउन फेज में ये उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसे थिएटर में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में अमिताभ, रिया और इमरान के अलावा अनु कपूर, रघुबीर यादव और कृति खरबंदा भी अहम रोल में होंगी.

 

Advertisement
Advertisement