सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन फैंस और फैमिली अब तक इस सदमे से नहीं उबर पाए हैं. हाल ही में मशहूर लेखक चेतन भगत ने भी सुशांत से जुड़ी यादें ताजा की हैं. गौरतलब है कि सुशांत ने फिल्म काई पो चे से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित है.
फिल्म में सुशांत के अलावा अमित साध और राजकुमार राव जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस किताब को चेतन भगत ने ही लिखा था और इस किताब के साथ ही फिल्म भी फैंस के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी. चेतन ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सुशांत के साथ काई पो चे की सक्सेस पार्टी में मुलाकात की थी. चेतन ने कहा था कि उन्होंने सुशांत से फिटनेस टिप्स लिए थे और वे एक्टर से वजन घटाने के तरीके पूछ रहे थे. सुशांत ने भी चेतन को फीडबैक दिया था.
चेतन और सुशांत दोनों ने ही लिया इंजीनियरिंग में एडमिशन
चेतन भगत ने कहा कि सुशांत ने उन्हें वही फिटनेस वर्कआउट्स को फॉलो करने के लिए बोला था जो सुशांत कर रहे थे हालांकि चेतन को एहसास हो गया था कि ये उनके लिए मुनासिब नहीं होगा क्योंकि सुशांत जिम में काफी मेहनत करते थे. चेतन ने इसके अलावा दोनों के बीच कनेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने और सुशांत दोनों ने ही इंजीनियरिंग एंट्रेस एक्जाम दिए हैं.
जहां चेतन ने इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद एमबीए किया था वही सुशांत ने इंजीनियरिंग को थर्ड ईयर में ही छोड़ दिया था और टीवी और फिल्मों की दुनिया में आ गए थे. इतना बड़ा रिस्क लेने के बाद सुशांत का ये दांव सही साबित हुआ था और वे एक सफल मूवी स्टार बनने में कामयाब रहे थे.