scorecardresearch
 

'छावा' 4 दिन में बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, पुष्पा 2 को पछाड़ कर बनाया रिकॉर्ड

हफ्ते का पहला वर्किंग डे, बीते वीकेंड में अच्छी रफ्तार से कमाई करती आ रही किसी भी फिल्म के रास्ते में स्पीड ब्रेकर बन सकता है. मगर विक्की कौशल के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि 'छावा' ने मंडे का ये टेस्ट ना सिर्फ पास किया है, बल्कि बेहतरीन परफॉरमेंस भी दी है.

Advertisement
X
फिल्म 'छावा' के एक सीन में विक्की कौशल
फिल्म 'छावा' के एक सीन में विक्की कौशल

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में जैसा माहौल जमाया उससे साफ था कि पहले वीकेंड में ये फिल्म धुआंधार कमाई करने वाली है. 'छावा' ना सिर्फ उम्मीदों पर खरी उतरी, बल्कि इसने सरप्राइज किया और सारे अनुमानों से आगे बढ़कर कलेक्शन किया. 

Advertisement

हालांकि, फिल्म की बॉक्स ऑफिस लाइफ का असली फैसला सोमवार से होता है. हफ्ते का पहला वर्किंग डे, बीते वीकेंड में अच्छी रफ्तार से कमाई करती आ रही किसी भी फिल्म के रास्ते में स्पीड ब्रेकर बन सकता है. मगर विक्की कौशल के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि 'छावा' ने मंडे का ये टेस्ट ना सिर्फ पास किया है, बल्कि बेहतरीन परफॉरमेंस भी दी है. 

'छावा' ने पहले मंडे दिखाया दम
बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार का सामना 'छावा' ने तगड़ी दहाड़ के साथ किया. वीकेंड में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके आ रही इस फिल्म की कमाई मंडे को दमदार लेवल पर बनी रही. 

संडे को 'छावा' का कलेक्शन 49 करोड़ रुपये था. सोमवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'छावा' की कमाई में संडे के मुकाबले लगभग 50% की ही गिरावट आई. विक्की कौशल की फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अब 4 दिन में 'छावा' की कुल कमाई 145 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. इस कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' (130 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए, 'छावा' इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है.

Advertisement

'छावा' ने तोड़ा 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड
छत्रपति संभाजी महाराज को महाराष्ट्र में बहुत सम्मान दिया जाता है और इसीलिए 'छावा' का क्रेज यहां अलग लेवल पर चल रहा है. महाराष्ट्र में विक्की की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि इसने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र में ज्यादा थिएटर्स वाली सिनेमा चेन मूवीमैक्स में, संडे को छावा ने करीब 2.04 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इसी सिनेमा चेन में 'पुष्पा 2' (हिंदी) ने अपने पहले संडे को 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

रिलीज के बाद अपने पहले संडे को 'पुष्पा 2' (हिंदी) ने महाराष्ट्र में 21.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि 'छावा' ने पहले संडे को महाराष्ट्र में 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. महाराष्ट्र सर्किट में, एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अब 'छावा' के नाम है.

एक हफ्ते में 200 करोड़ के लिए तैयार 'छावा'
विक्की कौशल की फिल्म ने पहले 4 दिन में 145 करोड़ कमा चुकी है. जिस तरह इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड और जनता में क्रेज नजर आ रहा है, वो बताता है कि गुरुवार तक ये फिल्म 20 करोड़ की रेंज में ही कलेक्शन करती रहेगी. अगर कामकाजी दिनों में 'छावा' का कलेक्शन बहुत ज्यादा नहीं गिरता है तो ये पहले एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement