scorecardresearch
 

'छावा' की दहाड़ से गूंजे थिएटर्स, विक्की कौशल ने संडे को लगाई 2025 की पहली हाफ सेंचुरी

पहले ही दिन से शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली 'छावा', संडे को अलग ही तूफानी मोड में नजर आई और इस फिल्म ने विक्की का नाम अलग लेवल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. पहले वीकेंड में हर दिन 'छावा' ने थिएटर्स में कमाई से ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज किया है.

Advertisement
X
'छावा' ने दूसरे दिन भी कमाए इतने करोड़
'छावा' ने दूसरे दिन भी कमाए इतने करोड़

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में ऐसा भौकाल जमाना शुरू किया है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस कहानी के ट्रेलर में ही विक्की कौशल ने जनता को इम्प्रेस कर दिया था. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी थी, जिससे ये अंदाजा लग रहा था कि 'छावा' पहले ही दिन से थिएटर्स में तगड़ा धमाका करने वाली है. मगर धमाका इतना बड़ा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था. पहले ही दिन से शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली 'छावा', संडे को अलग ही तूफानी मोड में नजर आई और इस फिल्म ने विक्की का नाम अलग लेवल पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

पहले दो दिन ही किया जोरदार कलेक्शन 
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'छावा' ने पहले ही दिन 33 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की. ये विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी रही. लोगों को विक्की की फिल्म से उम्मीद तो थी ही मगर सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर जनता सरप्राइज हुई और 'छावा' को ऑडियंस से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. 

'छावा' में विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शनिवार को फिल्म का क्रेज एक नए लेवल पर पहुंचा और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने तगड़ी ग्रोथ के साथ 39.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दो दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 72.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अब संडे की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि संडे को 'छावा' ने एक नए लेवल का धमाका किया है. 

Advertisement

तीसरे दिन तूफान बनी 'छावा'
विक्की कौशल की फिल्म का क्रेज संडे को एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया. ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन फिल्म की कमाई में 25% से 30% के बीच जंप आया. अलग-अलग ऑनलाइन पोर्टल्स ने तीसरे दिन 'छावा' की कमाई 48-49 करोड़ रुपये के करीब ट्रैक की है. जबकि पहले दो दिन के आंकड़े बताते हैं कि 'छावा' की ऑनलाइन ट्रैकिंग और प्रोड्यूसर के बताए आंकड़ों में करीब 2-3 करोड़ का अंतर रहता है. ऐसे में फाइनल कलेक्शन सामने आने पर 'छावा' के संडे कलेक्शन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार नजर आ सकता है. ये 2025 में किसी भी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है और 'छावा' का ये तगड़ा रिकॉर्ड आने वाले कई महीनों तक कायम रहने वाला है.

इस हिसाब से पहले 3 दिन यानी फर्स्ट वीकेंड में विक्की कौशल की फिल्म ने लगभग 122 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 2025 में अभी तक सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फोर्स' है जिसने करीब 130 करोड़ रुपये का टोटल लाइफटाइम कलेक्शन किया. मगर सिर्फ 3 दिन की कमाई से ही 'छावा' इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. पूरा चांस है कि सोमवार को यानी 4 दिन के कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की 'छावा' 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी. ये फिल्म जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लीड रोल में विक्की की पहली 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement