विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' हिंदी की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है. एक और शानदार वीकेंड के बाद फिल्म ने हिंदी में लगभग 525 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है.
'एनिमल', 'बाहुबली 2' और 'पठान' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अब 'छावा' हिंदी की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. हिंदी में तो 'छावा' हर रोज नए रिकॉर्ड बना ही रही है लेकिन साउथ में आया इस फिल्म का तेलुगू डब वर्जन भी अच्छी कमाई कर रहा है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित 'छावा' तेलुगू में भी कमाल कर रही है.
'छावा' ने तेलुगू में भी की दमदार शुरुआत
21 दिन तक सिर्फ हिंदी में थिएटर्स में चल रही 'छावा' को लगातार तेलुगू में रिलीज किए जाने की डिमांड दर्शक सोशल मीडिया पर कर रहे थे. 'छावा' खून-खच्चर भरे एक्शन वाली फिल्म है और ऐसी फिल्में साउथ में काफी पसंद की जाती रही हैं. 'छावा' के मेकर्स ने बीते शुक्रवार यानी 7 मार्च को फिल्म का तेलुगू वर्जन रिलीज किया है. ऑडियंस से 'छावा' (तेलुगू) को दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है इसका सबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.
'छावा' (तेलुगू) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.63 करोड़ का कलेक्शन किया. शनिवार को फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला और कलेक्शन बढ़कर 3.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लेकिन संडे को भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच का थोड़ा सा नुक्सान 'छावा' को उठाना पड़ा और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 2.22 करोड़ ही रहा. 'छावा' (तेलुगू) ने पहले वीकेंड में 8.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अपने आप में सॉलिड आंकड़ा है.
तेलुगू में 'पठान' से बेहतर है 'छावा' की कमाई
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' जब तेलुगू में रिलीज हुई थी, तब इसने पहले वीकेंड में 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि 'पठान' बुधवार के दिन रिलीज हुई थी और इसके वीकेंड कलेक्शन में 5 दिन की कमाई शामिल थी.
तेलुगू में रिलीज हुई बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर की 'एनिमल' पहले वीकेंड में 23 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आई थी. इस फिल्म को तेलगू डायरेक्टर, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म होने का भी फायदा मिला था. रणबीर की ही 'ब्रह्मास्त्र' ने तेलुगू वर्जन से पहले वीकेंड में 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
शाहरुख की 'जवान' का तेलुगू में पहले वीकेंड का कलेक्शन 14.37 करोड़ रुपये था. गुरुवार को रिलीज होने की वजह से इसमें 4 दिन की कमाई शामिल थी. इन फिल्मों और इनके स्टार्स से तुलना करने पर ही समझ आ जाता है कि विक्की कौशल की 'छावा' तेलुगू में भी कितनी सॉलिड कमाई कर रही है. ऊपर से यंग स्टार विक्की कौशल को एक फायदा ये भी हो रहा है कि उनके रीजनल फैन्स बढ़ रहे हैं, जिसका फायदा उनकी आने वाली फिल्मों को भी होगा.