scorecardresearch
 

Chhaava Trailer: दमदार कहानी-जोरदार परफॉरमेंस से भरा 'छावा' का ट्रेलर, बनेगी विक्की कौशल की बेस्ट फिल्म?

बॉलीवुड में बहुत जल्द मराठा सम्राठ छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी फिल्म 'छावा' रिलीज होने वाली है. कुछ समय से फिल्म के पोस्टर्स और एक्टर्स के लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे. अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल
फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल

बॉलीवुड इस साल एक ऐसी कहानी हमारे सामने लेकर आ रहा है, जो हमारे स्वर्णिम इतिहास को दिखाएगी. मराठा सम्राठ छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी फिल्म 'छावा' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. पिछले काफी समय से फिल्म के पोस्टर्स और एक्टर्स के लुक सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे. अब 'छावा' का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. 

Advertisement

आ गया 'छावा' का मच-अवेटेड ट्रेलर

'छावा' का ट्रेलर अपनी पहली ही झलक में दर्शकों का दिल जीत लेता है. इसमें एक्टर विक्की कौशल की एक्टिंग आपको फ्रेम-बाय-फ्रेम और भी ज्यादा बेहतर लगने लगती है. उन्होंने अपने आप को छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में परफेक्ट ढंग से ढाल लिया हो, ऐसा नजर आता है. उनकी भारी-भरकम आवाज में डायलॉग्स और सीन में दिख रहा आक्रोश ऑडियंस की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. 

देखें 'छावा' का ट्रेलर: 

ट्रेलर में आप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को भी महारानी येसूबाई के किरदार में देख सकते हैं. एक्टर अक्षय खन्ना इसमें मुगल साम्राज्य के बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे. उनका लुक फिल्म में सबसे अलग और बेहतरीन दिखाई दे रहा है. उन्हें फिल्म में पहचान पाना भी बेहद मुश्किल लग रहा है. फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन 'मिमी' फेम डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने किया है. ये 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' के दिन रिलीज होगी.

Advertisement

विक्की की झोली में आए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स

एक्टर विक्की कौशल का करियर उनकी हर फिल्म के बाद ऊपर जा रहा है. वो इस समय कई बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहे हैं. उनकी कई सारी फिल्में इस समय हिट भी हो रही हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ रही है. विक्की की पिछली चार फिल्मों में से लगभग तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. सभी में उनकी एक्टिंग जबरदस्त ही नजर आई है. उनके करियर की हाईलाइट फिल्म 'सरदार उधम सिंह' थी, जिससे वो हर किसी के चहीते बन गए थे. ऐसे में फिल्म 'छावा' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि विक्की कौशल अपनी पिछली परफॉरमेंस को भी मात देते हुए एक कदम और आगे बढ़ने को तैयार हैं. हो सकता है कि ये उनकी बेस्ट परफॉरमेंस साबित हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement