अमेजन की फिल्म, छलांग का पहला पेपी ट्रेक आज रिलीज किया जा चुका है. इस गाने को यो यो हनी सिंह द्वारा रचित है. छलांग के ट्रेलर ने हमें खुशी से उछलने को मजबूर कर दिया है. इस गाने में फिल्म की प्रमुख जोड़ी राजकुमार राव और नुशरत भरूचा के बीच एक प्यार भरे रिश्ते की झलक दिखाई गई है. इस गाने को अल्फाज, यो यो हनी सिंह और होमी दिलवाला ने लिखा है और स्वीतज ब्रार के साथ यो यो हनी सिंह ने गाया है.
केयर नी करदा के बारे में बात करते हुए यो यो हनी सिंह ने कहा, 'छलांग के लिए इस गाने को चुनने के बाद मैने और होमी ने इस गाने के रेप को लिखा. यह गाना एक लड़के के बारे में है जो एक लड़की को समझा रहा है कि वो उसकी कितनी परवाह करता है जबकि लड़की ये सच नहीं मानती. मैं इस गाने के लिए अत्यंत उत्साहित हूं. ये बहुत ही मिठास भरा गाना है और मुझे बेहद खुशी है कि नुशरत भी इस गाने में है. दिल चोरी के बाद हम एक बार फिर से इतिहास अवश्य बनायेंगे.'
ये है फिल्म की कहानी
लव फिल्मस प्रोडक्शन की फिल्म छलांग का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जिसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार ने प्रस्तुत किया है. साथ ही और अजय देवगन, लव रंजन और अंगुर गर्ग ने इसे निर्मित किया है. 200 देशों एवं प्रदेशों में प्राईम सदस्य फिल्म छलांग को 13 नवंबर से अमेजन प्राइम विडियो पर देख पाएंगे.
छलांग अत्यंत उल्लासपूर्ण फिल्म होने के साथ-साथ अर्ध सरकारी वित्त पोषित स्कूल के पी.टी मास्टर की एक प्रेरणादायक यात्रा की कहानी है. मोन्टू (राजकुमार राव) एक पी.टी मास्टर है जिनके लिये ये सिर्फ एक नौकरी है. जब परिस्थितियों ने मोन्टू के जीवन में वह सब कुछ दांव पर लगाने को मजबूर किया, जिसकी वह परवाह करता है जिसमें नीलू (नुशरत भरूचा) भी शामिल है जिसे मोन्टू प्यार करता है, तब मान्टू वह सब करने को मजबूर हुआ जिसे उसने कभी नहीं किया.