scorecardresearch
 

Chhat Puja 2020: छठ गाने से पहले अक्षरा को मां ने किया तैयार, सामने आया मेकिंग वीडियो

गाने का वीडियो आने के साथ अक्षरा ने इस गाने का एक मेकिंग वीडियो भी शेयर किया था जिसमें अक्षरा की मम्मी उन्हें तैयार होने में मदद करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पानी में भीगा हुआ फील देने के लिए अक्षरा की मां उनके बालों पर वॉटर स्प्रे कर रही हैं.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

नहाय खाय के साथ ही छठ पूजा (Chhath) के महापर्व का आगाज हो चुका है. गुरुवार के दिन देशभर में लोग छठ पूजा का पर्व मना रहे हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह का छठ गीत उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. गाने को अब तक लाखों हिट्स मिल चुके हैं.

Advertisement

गाने का वीडियो आने के साथ अक्षरा ने इस गाने का एक मेकिंग वीडियो भी शेयर किया था जिसमें अक्षरा की मम्मी उन्हें तैयार होने में मदद करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पानी में भीगा हुआ फील देने के लिए अक्षरा की मां उनके बालों पर वॉटर स्प्रे कर रही हैं. वीडियो के साथ अक्षरा ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है.

उन्होंने लिखा, "मम्मा का प्यार सेट पर भी. बड़ी समझदारी के साथ वो मेरी मदद कर रही हैं कि कोई भूल चूक नहीं हो शॉट में क्योंकि हमारे यहां छट को महापर्व माना जाता है. गलती से भी गलती नहीं होनी चाहिए ऐसा मम्मा कहती हैं. कल सुबह एक खूबसूरत छठ गीत के साथ आ रही हूं अक्षरा सिंह ऑफिशियल चैनल पर जिसमें मेरे साथ मम्मा पापा और मैं एक साथ नजर आएंगे."

Advertisement

अक्षरा ने अपने फैन्स को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा, "आप सभी को छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं." कमेंट बॉक्स में अक्षरा के फैन्स ने उनके गाने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया है और उनकी मम्मी के साथ उनकी ट्यूनिंग को लेकर तारीफें की हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement