ऑस्कर 2023 में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) ने देश को गर्व कराया है. हर भारतवासी की नजर इस फिल्म पर टिकी है. पान नलिन के डायरेक्शन में बनी रीजनल गुजराती मूवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में देश का नाम रोशन कर रही है. मगर डायरेक्टर पान नलिन ने इस सेलिब्रेशन के बीच जो खुलासा किया है उससे सब हैरान हैं.
छेलो शो के डायरेक्टर को मिली धमकी
अपने हालिया इंटरव्यू में पान नलिन ने बताया कि उनकी फिल्म के ऑस्कर में सलेक्शन के बाद कुछ लोगों की तरफ से उन्हें धमकी मिली. उनकी टीम को धमकी दी गई. कहा गया अगर उन्होंने ऑस्कर से अपना नाम वापस नहीं लिया तो इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे. डायरेक्टर के इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
मिड डे बातचीत में पान नलिन ने कहा- हमारी फिल्म की रिलीज से पहले जो सबसे बुरा हुआ वो साइबर अटैक था. मेरी टीम को धमकाते हुए वॉर्निंग दी गई थी. जिसमें कहा गया था- ऑस्कर्स में से फिल्म निकाल, नहीं तो अच्छा नहीं होगा. फिल्म के ऑस्कर में सलेक्शन को सेलिब्रेट करने और यूएस में कैंपेन करने की बजाय, हम 3-4 हफ्ते इस क्रिटिसिज्म से लड़ने में बिजी थे.
डायरेक्टर ने बताया कि ऑडियंस का एक वर्ग एसएस राजामौली की मूवी RRR के ऑस्कर्स में सेलेक्ट न होने से दुखी था. हालांकि जब उन्होंने मेरी फिल्म को थियेटर्स में देखा तो उनके विचार बदल गए. वे कहते हैं- जब भारत की ऑडियंस, फिल्म क्रिटिक्स, बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म देखी, तो वे खुद को इसके प्यार में पड़ने से रोक नहीं पाएं. अतं में सिनेमा की ताकत जीती.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म छेलो शो का दुनियाभर में डंका बज रहा है. इस लो बजट मूवी में भाविन राबरी, भावेश श्रीमाली, ऋता मीना, दीपेन रवाल अहम रोल में दिखे. छेलो शो कहानी है 9 साल के बच्चे समय यानी भाविन राबरी की. जिसे सिनेमा से प्यार है. इसके कई सीन्स आपको झकझोरते हैं. इमोशंस ऐसे हैं जो आपको सीधे दिल पर लगते हैं. तंगहाली में जी रहे एक बच्चे के सपनों की अद्भुत कहानी है ये फिल्म. इस फिल्म ने ऑस्कर में भारत की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शामिल होने की रेस में RRR को जबरदस्त टक्कर दी, फिर रेस से बाहर किया.