सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को एक साल पूरे गए हैं. इसी दिन नितेश तिवारी की ये बेहतरीन फिल्म रिलीज हुई थी. यही सुशांत की बड़े पर्दे पर आखिरी फिल्म भी रही. एक्टर के निधन के बाद अब छिछोरे की टीम ने उनकी याद में एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया है. वीडियो में छिछोरे के बीटीएस सीन्स दिखाए गए हैं. वीडियो में सुशांत की मस्ती देखते ही बन रही है.
छिछोरे के एक साल पूरे
इस खूबसूरत वीडियो को श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और डायरेक्टर नितेश तिवारी ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते समय नितेश लिखते हैं- आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. वहीं वरुण ने सिर्फ कम्मो लिख अपने इमोशन बयां करे हैं. श्रद्धा ने भी को-स्टार के लिए स्पेशल मैसेज लिखा. वे लिखती हैं- सुशांत की प्यार भरी यादों में. इस समय ये वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो गया है. वीडियो में फिल्म का गाना 'वो दिन भी क्या दिन थे' सभी को भावुक कर रहा है और सुशांत को याद करने को मजबूर.
फिल्म में सुशांत की मस्ती
वीडियो मे सुशांत को अपने किरदार के लिए तैयार होते हुए दिखाया जा रहा है. वे अपने सभी साथियों हंसी-मजाक करते भी दिख रहे हैं. कभी केक काट रहे हैं तो कभी सभी के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं. वीडियो देख समझ आ रहा है कि सुशांत ने छिछोरे बनाते वक्त खूब एन्जॉय किया था. मालूम हो कि फिल्म में ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर,नवीन, तुषार पांडे और शर्श कुमार शुक्ला ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म में ये सभी सुशांत के दोस्त के रोल में थे.
सुशांत सिंह राजपूत की जब भी हिट फिल्मों की बात की जाती है, उस लिस्ट में छिछोरे को हमेशा रखा जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म इतनी बेहतरीन थी कि कंगना रनौत तक ने नाराजगी जताई थी जब इस फिल्म को कोई अवॉर्ड नहीं मिला था.