तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से देश भर में सन्नाटा पसर गया है. इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का निधन हो गया है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस अपनी पत्नी समेत अन्य 13 लोग सवार थे. जनरल बिपिन रावत देश की सुरक्षा विभाग का वो बड़ा नाम है जिसने कई बड़े से बड़े आतंकी हमलों पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
शेरशाह फिल्म के समय ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे बिपिन रावत
बिपिन रावत ने देश के हित में तो अपना अहम योगदान दिया ही है, वे मनोरंजन जगत की उन फिल्मों के मंच पर भी मौजूद रहे, जो राष्ट्रप्रेम के नाम थी. करगिल में 22वें करगिल दिवस के मौके पर फिल्म शेरशाह का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जनरल बिपिन रावत भी इस खास मौके का हिस्सा थे. उन्होंने फिल्म की कामयाबी को लेकर टीम को शुभकामनाएं दी थीं. कहा था कैप्टर विक्रम बत्रा के ऊपर बनी इस बायोपिक से वे बेहद रोमांचित हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इस तरह के अन्य अनसंग वॉर हीरोज पर और भी फिल्में बनें और दुनिया के सामने लाया जा सके.
'ये दुख काहे खत्म नहीं होता', मसान से लेकर सरदार उधम तक, कैसे फिर गए Vicky Kaushal के दिन
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
उरी फिल्म की टीम के साथ सेना दिवस का जश्न
शेरशाह से पहले जनरल बिपिन रावत, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म की टीम से भी मिल चुके हैं. सेना दिवस के मौके पर उनके घर पर आयोजित एक समारोह में फिल्म की कास्ट एंड क्रू पहुंचे थे. इनमें विक्की कौशल, यामी गौतम, निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला शामिल थे. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया था ' सेना दिवस पर बिपिन रावत के घर...फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम के साथ.'
जब विक्की कौशल ने पहली बार दिया था ऑडिशन, शेयर की 9 साल पुरानी PHOTO
At COAS Bipin Rawat’s #ArmyDay “at home”, with the team of the film #URITheSurgicalStrike. Yet to watch it, but hearing many good things. Kudos, @RonnieScrewvala @AdityaDharFilms @vickykaushal09 @yamigautam for a slick war movie on the spirit of our heroes!#howsthejosh? :) pic.twitter.com/9dvAiQsJNF
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 15, 2019
बिपिन रावत की ये मुलाकातें इस बात का उदाहरण है कि वे देश के असली हीरोज पर बनी फिल्मों को दर्शकों के सामने रखने में हमेशा आगे रहे. बुधवार को उनके हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर सुन लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे. इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है. वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.