scorecardresearch
 

उनसे हाथ मिलाकर दिल से 'जय हिन्द' निकलता था! CDS Bipin Rawat के निधन से दुखी बॉलीवुड

हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षत‍ि है जिसकी भरपाई नामुमक‍िन है. देश के इस जांबाज सिपाही के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है.

Advertisement
X
ब‍िप‍िन रावत के साथ अनुपम खेर
ब‍िप‍िन रावत के साथ अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हेल‍िकॉप्टर क्रैश में बिप‍िन रावत का निधन
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजल‍ि

बुधवार 8 दिसंबर को देश साल के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षत‍ि है जिसकी भरपाई नामुमक‍िन है. देश के इस जांबाज सिपाही के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. 

Advertisement

अनुपम खेर ने सीडीएस ब‍िप‍िन रावत के दुर्भाग्यपूर्ण न‍िधन पर अफसोस जाह‍िर किया है. एक्टर ने सीडीएस के साथ कुछ मुलाकातों की तस्वीर साझा कर लिखा 'सीडीएस #GenBipinRawat,  उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फौजी ऑफ‍िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ. #जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला. उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था. उनसे हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुद ब खुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द'  

सोनू सूद ने जनरल ब‍िप‍िन रावत की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. ल‍िखा 'आप हमेशा जिंदा रहेंगे'.  

जनरल ब‍िप‍िन रावत की मौत का सदमा सलमान खान को भी लगा. वे लिखते हैं 'इस दर्दनाक क्रैश के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल ब‍िप‍िन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य स‍िपाह‍ियों को खो दिया. मेरी प्रार्थनाएं और संवेदना उनके पर‍िवारों के लिए.'

Advertisement

डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा 'जनरल ब‍िप‍िन रावत, उनकी पत्नी और भारतीय सेना के जवानों के निधन से शॉक्ड और बेहद दुखी हूं. उन्होंने देश की सेवा में जो जांबाजी और निस्वार्थ भाव दिखाया, उसे सलाम करता हूं, हम इस क्षत‍ि से शोकग्रस्त हैं. रेस्ट इन पावर.' 

कॉमेड‍ियन राजू श्रीवास्तव ने श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है. उन्होंने कहा कि 'इस खबर के बाद मेरा मन व‍िचल‍ित है. बहुत ही दर्दनाक हादसा, बहुत बड़ी क्षत‍ि, बहुत बड़ा नुकसान, डिफेंस के क्षेत्र में उनका योगदान देश कभी नहीं भूला पाएगा. जनरल ब‍िप‍िन रावत ने बहुत सेवाभाव से सेना में रहकर देश की सेवा की है. नमन.'
 

उरी फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी ब‍िप‍िन रावत के आकस्म‍िक निधन पर दुख जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब‍िप‍िन रावत और अपनी टीम के साथ फोटो शेयर कर लिखा 'सेना दिवस का यादगार पल. 15 जनवरी 2019...हमारे लिए कभी ना भूलने वाला दिन. एक भारतीय होने के नाते, इस दुखद खबर को प्रोसेस नहीं कर पा रही हूं. एक देश के तौर पर हम सभी इस शोक में साथ हैं.' 

द‍िग्गज गाय‍िका लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है. वे लिखती हैं 'CDS जनरल विपिन रावत जी, उनकी धर्मपत्नी एवं सेना के 11 अन्य अफसरों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन की खबर अत्यंत वेदनादायी है. इससे हमारे देश की बहुत बड़ी हानी हुई है. मैं भारतमाता के इन वीर सपूतों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करती हूं. मैं इनके परिवार के दुख में शामिल हूं.'

Advertisement

अन‍िल कपूर को भी झटका लगा है. वे लिखते हैं- 'एक शॉक‍िंग और गहरी क्षति. उनके पर‍िवार को संवेदनाएं और प्रार्थनाएं. जरनल ब‍िप‍िन रावत से मिलना मेरे लिए गर्व की बात थी. ओम सद्गत‍ि.'

अजय देवगन ने लिखा 'जनरल ब‍िप‍िन रावत, उनकी पत्नी मधुल‍िका रावत, और सेना के जवानों के आकस्म‍िक न‍िधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके पर‍िवार को मेरी संवेदनाएं.'

इस हेल‍िकॉप्टर में सवार थे सीडीएस 

बिपिन रावत एयरफोर्स के IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर काफी आधुनिक है. इसमें ट्विटन इंजन है. भारत में वीवीआईपी ऑपरेशन्स के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इस हेलिकॉप्टर को रूस से खरीदा गया है. 

कौन-कौन थे हेल‍िकॉप्टर में? 

हेल‍िकॉप्टर में सीडीएस रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर लिड्डर, हरजिंदर सिंह (लेफ्टिनेंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह (पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार (पीएसओ), एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी साई तेजा, हवलदार सतपाल उनके साथ आए थे.  बताया जा रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. जहां हादसा हुआ, वह इलाका काफी घना है. हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों तरफ आग लग गई. 
 

 

Advertisement
Advertisement