तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' में जब सलमान खान के कैमियो करने की बात सामने आई तो पहले तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. क्योंकि सलमान अभी तक साउथ फिल्मों से थोड़ा दूर ही रहे हैं. लेकिन जब टीजर में चिरंजीवी के साथ सलमान नजर आए तो लोगों का मुंह खुला रह गया. और ट्रेलर देखने के बाद तो सलमान फैन्स भी बहुत एक्साइटेड हैं.
एक वजह तो ये है कि 'गॉडफादर' में सलमान जोरदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. दूसरी वजह ये है कि ट्रेलर के हिसाब से लग रहा है कि फिल्म में सलमान खान का रोल अच्छा खासा लंबा होने वाला है. लेकिन क्या सलमान को अपनी फिल्म में कैमियो करने के लिए राजी करना चिरंजीवी के लिए आसान रहा होगा? और सलमान ने इस कैमियो की कितनी फीस ली होगी? अगर आप भी ये बात सोच रहे हैं तो आपके लिए जवाब आ गया है. और जवाब दिया है खुद चिरंजीवी ने.
चिरंजीवी के एक मैसेज से राजी हो गए सलमान
एक नए इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बताया कि सलमान सिर्फ एक मैसेज पर कैमियो करने के लिए राजी हो गए थे. 'गॉडफादर', 2019 में आई मलयालम फिल्म 'लूसिफर' का तेलुगू रीमेक है. 'लूसिफर' में मोहनलाल लीड हीरो थे और साथ में पृथ्वीराज का कैमियो था. 'गॉडफादर' में इसी कैमियो के लिए चिरंजीवी ने सलमान को इमेजिन किया. उन्होंने अपने फिल्म के डायरेक्टर मोहन राजा को अपना आईडिया बताया और कहा कि वो सलमान से बात कर के देखेंगे. उन्होंने सलमान को एक मैसेज किया और बस उसी में बात बन गई.
फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए चिरंजीवी ने बताया, 'मैंने सोचा कि हम कोशिश करते हैं क्योंकि वो हमारे परिवार के बहुत अच्छे दोस्त हैं, वो हम सबकी बहुत इज्जत करते हैं और ऐसे ही हम भी उनकी बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने मैसेज का जवाब दिया- 'हां चिरु गारू (भाई), बताइए क्या चाहते हैं आप.' मैंने कहा सल्लू भाई ये एक छोटा सा लेकिन बहुत सम्मान भरा रोल है. आप चाहें तो 'लूसिफर' देख सकते हैं. उन्होंने कहा- 'नहीं नहीं चिरु गारू, मैं ये करूंगा. आप मेरे पास एक आदमी भेज दीजिए, जिनसे मैं ये डिस्कस कर लूं.'
राम चरण से बोले 'तुम मेरे भाई हो'
चिरंजीवी ने बताया कि उन्होंने फिर अपने बेटे, RRR स्टार राम चरण को रोल डिस्कस करने के लिए सलमान के पास भेजा. सलमान ने उन्हें कहा 'चरण, तुम मेरे भाई हो. मैं डेफिनेटली ये करूंगा. (तुम्हारे) डैडी ने ये कहा है, इसका मतलब है मैं उनके लिए ये जरूर करूंगा. मुझे 'लूसिफर' देखने की कोई जरूरत नहीं है. तुम मेरे पास कैरेक्टर नैरेट करने के लिए किसी को भेज देना बस.
'गॉडफादर' स्टार ने बताया कि इसके दो तीन महीने बाद सलमान ने अपनी डेट्स भी दे दीं और सबकुछ बड़े कम्फर्टेबल तरीके से हो गया. लेकिन चिरंजीवी ने एक बात खास तौर पर बताई. 'गॉडफादर' के प्रोड्यूसर्स ने कैमियो के लिए सलमान को कुछ पेमेंट देने की सोची. उन्होंने अपने जिस व्यक्ति को मुंबई भेजा, बिना ये जाने कि पेमेंट कितनी की जा रही है, उनसे सलमान ने कहा, 'आप चिरंजीवी गारू के लिए मेरे प्यार को पैसे से नहीं खरीद सकते. चले जाइए.' चिरंजीवी ने कहा कि इस एक घटना से उनके मन में सलमान के लिए इज्जत कई गुना बढ़ गई है.
कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि 'गॉडफादर' के प्रोड्यूसर्स ने सलमान को उनके कैमियो के लिए 20 करोड़ रुपये फीस ऑफर की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. अब चिरंजीवी की बात से पता चलता है कि बात में सच्चाई तो थी.