किसान आंदोलन में पूरा बॉलीवुड काफी एक्टिव दिखाई दे रहा है. हर कोई इस मुद्दे पर राय देना चाहता है. हर कोई सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट कर रहा है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया था. लेकिन उनका वो ट्वीट करना उन्हीं पर भारी पड़ गया. कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
चित्रांगदा पर ट्वीट कॉपी करने का आरोप
सोशल मीडिया पर चित्रांगदा के एक ट्वीट पर यूजर ने लिखा- अपनी खुद की राय होना बढ़िया बात है, लेकिन किसी दूसरे की राय को कॉपी करना, वो भी बिना कुछ जाने, ये ठीक नहीं है. अब यूजर की माने तो चित्रांगदा ने किसानों के लिए ट्वीट तो किया, लेकिन असल में वो किसी और का ट्वीट था. जब यूजर का ये ट्वीट वायरल हुआ, तब खुद चित्रांगना ने इस पर सफाई दी. उन्होंने उस यूजर की क्लास लगाते हुए लिखा- मेरा विश्वास कीजिए सर, ऐसे मामलों में मुझे किसी दूसरे की राय कॉपी करने की जरूरत नहीं है. मेरी खुद की भी एक राय है. अब क्योंकि मेरे विचार आप से अलग हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आप मुझ पर व्यंग करेंगे.
Having opinions us a great thing and copying opiinions without knowing for the sake of showing media solidarity is other .
— Nish (@HighbrowNish) December 5, 2020
Believe me sir for something so basic so obvious I don’t need to copy opinions I do happen to have one of my own .. n u don’t need to use sarcasm just cuz my opinion is different than yours #FarmersFeedUs #FarmersAreNotTerrorists #FarmersAreLifeLine https://t.co/n6537yOmAn
— Chitrangda Singh (@IChitrangda) December 5, 2020
चित्रांगदा ने अपने ही अंदाज में उस यूजर की बोलती बंद कर दी. वैसे जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स एक दूसरे से भिड़े हैं. सभी की राय अलग है, लेकिन एग्रेशन देखते ही बन रहा है. हाल ही में कंगना रनौत और दिलजीत के बीच भी तगड़ी ट्विटर वॉर देखने को मिली थी. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप किए गए थे. इस वजह से फैन्स भी दो धड़ों में बंट गए थे और अपने-अपने स्टार का खुलकर सपोर्ट कर रहे थे. लेकिन इस लड़ाई में दिलजीत को ज्यादा फायदा होता दिखा क्योंकि इस वजह से एक्टर की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता खासा बढ़ गई. उन्हें चार लाख फॉलोअर्स का फायदा हो गया.