पिछले साल रिलीज हुई फिल्म बॉब बिस्वास में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल निभाया था. फिल्म में किचन का एक सीन था. इस सीन में चित्रांगदा आटा गूंथती नजर आ रही हैं. इस सीन पर एक यूजर ने सवाल किया है जिसका डायरेक्टर सुजॉय घोष ने मजेदार जवाब दिया है.
एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया- 'सुजॉय घोष, #BobBiswas में क्यों चित्रांगदा सिंह जैसी सुंदर एक्ट्रेस से आटा गूंथने का काम करवा रहे हैं.' यूजर के इस बेतुके सवाल पर डायरेक्टर ने भी उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. सुजॉय ने लिखा- 'माफी चाहता हूं. आप सही हैं. स्क्रिप्ट की डिमांड मैदा थी पर समय पर वह मिल नहीं पाया.' जब आटा गूंथने पर सवाल हो तो जवाब भी मैदे जैसा ही होगा ना.
Lock Upp में एंट्री से पहले Poonam Pandey बोलीं- नहीं मिल रहा था काम इसलिए क्रिएट की कॉन्ट्रोवर्सी
my apologies. you're right. script demanded maida but couldn't get in time. https://t.co/8UAij92Set
— sujoy ghosh (@sujoy_g) February 27, 2022
कहानी फिल्म का स्पिन ऑफ
बॉब बिस्वास, साल 2012 में आई फिल्म कहानी का स्पिन ऑफ है. कहानी मूवी में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर 'बॉब बिस्वास' का कैरेक्टर है, जिसे बॉब बिस्वास फिल्म में दिखाया गया है. कहानी में विद्या बालन, परमब्रत चटर्जी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में हैं. इसमें सास्वत चटर्जी ने बॉब का किरदार निभाया था. अब बॉब बिस्वास फिल्म में अभिषेक बच्चन 'बॉब' का रोल प्ले करते नजर आए.
Priyanka Chopra की BABE का क्या है नाम? एक्ट्रेस की मां बोलीं- नानी बनकर बहुत खुश हूं
बॉब बिस्वास में ये एक्टर्स
बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह का रोल बड़ा ना सही पर अहम जरूर है. अभिषेक और चित्रांगदा के अलावा फिल्म में पूरब कोहली, समारा तिजोरी और अमर उपाध्याय भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए. बॉब बिस्वास को सुजॉय, गौरी खान और गौरव वर्मा ने रेड चिलिज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. अभिषेक ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है. उनके काम को लोगों ने काफी सराहा था.