scorecardresearch
 

भाषा विवाद पर Chitrangda Singh बोलीं- इंडिया में एक ही लैंग्वेज कैसे हो सकती है?

चित्रांगदा सिंह हाल ही में नुपुर अस्थाना की फिल्म 'कटिंग चाय' में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह अरशद वारसी के अपोजिट थीं. यह फिल्म वेब सीरीज 'मॉडर्न लव' के अंतरगत थी. फिल्म में चित्रांगदा सिंह ने लतिका का किरदार निभाया था.

Advertisement
X
चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ वर्सेस बॉलीवुड पर रखा चित्रांगदा ने अपना पक्ष
  • की अपने देश की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) बहुत कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. आजकल इंडस्ट्री में साउथ वर्सेस बॉलीवुड को लेकर बहस छिड़ी हुई है. भाषा को लेकर विवाद चल रहा है. हाल ही में चित्रांगदा सिंह 'कटिंग चाय' वेब सीरीज में नजर आईं. भाषा पर छिड़ी जुबानी जंग को लेकर चित्रांगदा सिंह ने भी बाकी के सेलेब्स की तरह अपना पक्ष रखा है. एक्ट्रेस इस डिबेट से असहमत हैं. उनका मानना है कि आखिर भारत में एक ही भाषा कैसे हो सकती है. इंडिया टुडे संग बातचीत में चित्रांगदा सिंह ने भारत की यूनिकनेस और डाइवर्स कल्चर को लेकर भी अपनी बात रखी. 

Advertisement

चित्रागंदा ने रखा अपना पक्ष
चित्रांगदा सिंह का कहना रहा कि भारत की ब्यूटी यही है कि इस देश में कई सारी भाषाएं बोली जाती हैं. हमारे यहां बहुत सारी क्यूजीन्स हैं, डाइवर्स कल्चर है और सबकुछ मौजूद है. मेरे लिए यही भारत है. नेशनल लैंग्वेज, नेशनल बर्ड, यह सभी एक सिंबल है. यह चीजें भारत को बदलती नहीं हैं. भारत बहुत बड़ा देश है. यहां कैसे एक भाषा हो सकती है? यह बात सेंस नहीं रखती. 

यूजर ने कहा 'चित्रांगदा सिंह आटा क्यों गूंथ रही हैं?', डायरेक्टर बोले 'माफ करें, मैदा नहीं मिला'

चित्रांगदा सिंह आगे कहती हैं कि हमें देश की डाइवर्सिटी को समझना होगा. यह बहुत ही कीमती देश है. यूनिक है. मुझे बताओ कोई और दूसरा देश को भारत की तरह हो. कोई है ही नहीं. भारत में रहते हुए कई बार आप अहसास नहीं करते हैं कि यह इतनी अद्भुत जगह है, लेकिन जब हम दूसरे देशों से आए लोगों को देखते हैं और सुनते हैं जब वह हमारे देश की तारीफ करते हैं तो हमें पता चलता है कि हम कहां रह रहे हैं. हर 100 किलोमीटर की दूरी पर हमारा देश बदलता नजर आता है. कल्चर डाइवर्स नजर आता है. यह अद्भुत चीज है. 

Advertisement

मोनोकनी में Chitrangda Singh का सिजलिंग लुक, फैन्स बोले- Ufff

वर्कफ्रंट की बात करें तो चित्रांगदा सिंह हाल ही में नुपुर अस्थाना की फिल्म 'कटिंग चाय' में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह अरशद वारसी के अपोजिट थीं. यह फिल्म वेब सीरीज 'मॉडर्न लव' के अंतरगत थी. फिल्म में चित्रांगदा सिंह ने लतिका का किरदार निभाया था. दर्शकों के बीच इस किरदार की काफी सराहना हुई. चित्रांगदा सिंह के पास सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म 'गैसलाइट' भी है. जल्द ही फिल्म रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement