scorecardresearch
 

Thangalaan Trailer: रहस्यमयी दुनिया से उठाएगी पर्दा चियान विक्रम की 'थंगालान'

ट्रेलर हमें 'थंगालान' के रहस्य और जादू से भरी दुनिया की झलक देता है, जो पहले कभी नहीं देखी गई.  चियान विक्रम अपने रोल में कमाल करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
चियान विक्रम
चियान विक्रम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दमदार कहानी जल्द ही सिनेमाघरों में उतरेगी. चियान विक्रम की फिल्म 'थंगालान' का ट्रेलर आ चुका है जो काफी दमदार और दिलचस्प नजर आता है. फिल्म का ट्रेलर असल में जबरदस्त, रहस्यमय और रहस्यपूर्ण है. फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है और अब इस दिलचस्प ट्रेलर ने इसे नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है. ट्रेलर में चियान विक्रम के शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और रंजीत के शानदार डायरेक्शन पर रोशनी डाली गई है, जो फिल्म के सभी बेहतरीन पहलुओं को सामने लाता है. 

Advertisement

'थंगालान' का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर हमें 'थंगालान' के रहस्य और जादू से भरी दुनिया की झलक देता है, जो पहले कभी नहीं देखी गई.  चियान विक्रम अपने रोल में कमाल करते नजर आ रहे हैं. पा. रंजीत, जो 'सरपट्टा परम्बराई', 'कबाली' और 'काला' जैसे हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, फिर से एक अनोखी और अलग फिल्म बनाई है. ट्रेलर देखकर दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है कि क्या हो रहा है.

ट्रेलर आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है, लेकिन फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KFG) के असल इतिहास के बारे में है. 200 साल से भी पहले, अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइन फील्ड की खोज की और अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया. 

के.ई. ज्ञानवेल राजा द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है. इनका बैनर 'Si3' और 'थाना सेरंधा कूटम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 'थंगालान' के अलावा, कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए मशहूर के.ई. ज्ञानवेल राजा, इस साल की एक और बड़ी फिल्म रिलीज कर है,. नाम है सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा'.

Advertisement

चियान स्टारर फिल्म 'थंगालान' की बात करें तो ये सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. ये 5 भाषाओं में आ रही है. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है.

बता दें कि साउथ स्टारर यश फिल्म 'केजीएफ' भी कोलार गोल्ड फील्ड्स पर आधारित थी, लेकिन उसकी कहानी काफी अलग थी. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर चियान विक्रम की फिल्म 'थंगालान' किस तरह केजीएफ से अलग होती है. उम्मीद जताई जा रही है कि चियान की ये फइल्म ब्लॉकबस्टर होगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement