scorecardresearch
 

समंदर किनारे कोरियोग्राफर Aadil Khan ने दिये न्यूड पोज, Ranveer Singh को किया सपोर्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटोज में डांस दीवाने का हिस्सा रहे कोरियोग्राफर आदिल समुद्र किनारे न्यूड बैठे दिख रहे हैं. फोटोज में आदिल को समुद्र की लहरों संग मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है. कोरियोग्राफर के चेहरे की हंसी बता रही है कि वो खुद की लेकर काफी कॉन्फिडेंस हैं.

Advertisement
X
आदिल खान
आदिल खान

हर तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट की तस्वीरों की चर्चा हो रही है. न्यूड पिक्चर्स को लेकर कई लोग रणवीर का सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कई लोग उनके खिलाफ खड़े दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के सपोर्टर में अब कोरियोग्राफर आदिल खान का नाम भी शुमार हो चुका है. आदिल ने सोशल मीडिया पर न्यूड पिक्चर्स पोस्ट करके बता दिया है कि वो रणवीर के साथ हैं. 

Advertisement

कोरियोग्राफर ने किया रणवीर का सपोर्ट 
दुनियाभर में रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर अलग-अलग बाते हो रही हैं.  कोई कुछ भी बोले, लेकिन रणवीर ने अब तक इस कंट्रोवर्सी पर कोई कमेंट नहीं है. रणवीर ने न्यूड फोटोशूट करा कर कुछ गलत नहीं किया है. ये साबित करने के लिए कोरियोग्राफर ने भी न्यूड फोटोज क्लिक करा कर इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कर दी हैं.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटोज में डांस दीवाने का हिस्सा रहे कोरियोग्राफर आदिल समुद्र किनारे न्यूड बैठे दिख रहे हैं. फोटोज में आदिल को समुद्र की लहरों संग मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है. कोरियोग्राफर की बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि वो खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंस हैं. समुद्र की लहरों के बीच सुकून के पल बिताते आदिल ने रणवीर के लिये एक कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement

आदिल लिखते हैं, अगर कोई अपनी स्किन के साथ सहज है. उन्हें वो करने की फ्रीडम है, जो वो करना चाहते हैं. रणवीर सिंह आप स्टार हैं. आदिल ने तो रणवीर के लिये अपना समर्थन दे दिया. पर इस वजह से उन्हें कई लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. आदिल को ट्रोल करते हुए लोग उन्हें रणवीर सिंह का भाई बता रहे हैं. वहीं एक ने लिखा कि रणवीर पर उर्फी का असर हुआ और आदिल पर रणवीर का. इसके अलावा किसी ने आदिल से पूछा है कि फोटोग्राफर कौन था. हालांकि, कई लोग आदिल के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं. अब देखते हैं कि आदिल उन्हें ट्रोल करने वालों को आगे कैसे हैंडल करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement