scorecardresearch
 

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को मिली जान से मारने की धमकी? पत्नी बोलीं- टेंशन वाली बात...

रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया से ही हम लोगों को भी पता चला है. कम्पनी की ईमेल आईडी पर हमें कुछ ईमेल आए थे, लेकिन वो किसी और चीज को लेकर थे.

Advertisement
X
रेमो डिसूजा, लिजेल डिसूजा
रेमो डिसूजा, लिजेल डिसूजा

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. पर इनसे पहले कोरियोग्राफर रेमा डिसूजा और एक्टर राजपाल यादव को कुछ इसी तरह के ईमेल्स मिल चुके हैं. जहां उन्हें जान से मारने की बात लिखी हुई है. रेमो से जब इस बारे में बात की गई तो उनका और पत्नी लिजेल का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

Advertisement

रेमो की पत्नी ने दिया बयान
रेमो की पत्नी लिजेल ने कहा- ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मीडिया से ही हम लोगों को भी पता चला है. कम्पनी की ईमेल आईडी पर हमें कुछ ईमेल आए थे, लेकिन वो किसी और चीज को लेकर थे. उसके बारे में हम लोगों ने पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया है. साइबर डिपार्टमेंट अपनी जांच कर रहा है. उनको भी यही लगता है कि कोई हम लोगों के साथ मजाक कर रहा है. 

"कुछ भी टेंशन वाला इसमें नहीं है. अगर कुछ होता भी है तो पुलिस अपना काम कर रही है, वो देखेगी. मुझे समझ नहीं आता कि इस बात को जान से मारने की धमकी से क्यों जोड़ा जा रहा है. मीडिया चीजों को गलत दिखा रही है. किसी और के लिए ऐसा भेजा गया होगा. पर मीडिया चीजों को फालतू में जोड़ रही है. कुछ स्पैम ईमेल थे जो हमें मिले, लेकिन आसपास के लोग इसको कुछ और ही समझ रहे हैं. सिर्फ ये हमारे पास ही नहीं, बल्कि कई लोगों के पास आए हैं."

Advertisement

बता दें कि 22 जनवरी को कपिल शर्मा को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल में धमकी दी गई है कि ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं. हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement