scorecardresearch
 

कोरोना से जंग के बाद कोरियोग्राफर Shiva Shankar का निधन, सोनू सूद ने लिखा इमोशनल पोस्ट

कोरियोग्राफर शिवा शंकर को इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. खबर है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. शिव शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है.

Advertisement
X
कोरियोग्राफर शिवा शंकर
कोरियोग्राफर शिवा शंकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरियोग्राफर शिव शंकर का निधन
  • कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
  • सोनू सूद ने जताया दुख

दिग्गज कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर का निधन हो गया है. 72 साल के शिवा शंकर पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. उनका इलाज हैदराबाद के आईजी अस्पताल में चल रहा था. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शिव शंकर की मदद भी की थी. हालांकि फिर भी शिव शंकर को बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

कोरोना से जंग लड़ रहे थे शिव शंकर

कोरियोग्राफर शिवा शंकर को इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. खबर है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. शिव शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है.

नेशनल अवॉर्ड विनर कोरियोग्राफर के पास नहीं थे कोरोना का इलाज कराने के रुपये, Sonu Sood ने की मदद

सोनू सूद ने जताया दुख

सोनू सूद ने शिवा शंकर के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है. हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोचा हुआ था. आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी. इस क्षति से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे. सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर.’

Advertisement

बाहुबली डायरेक्टर ने भी किया याद

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजमौली ने भी कोरियोग्राफर शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये जानकर दुख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गारु का निधन हो गया है. उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.’

सोनम कपूर ने हिंदी फिल्मों में दिया था Fawad Khan को ब्रेक, करण जौहर संग काम पर हुआ था बवाल

मदद को आगे आए थे ये स्टार्स

कोरियोग्राफर शिवा शंकर के कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक्टर सोनू सूद और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी उनकी मदद के लिए आगे आए थे. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो लगातार शिव शंकर के परिवार के संपर्क में हैं और उनके जान को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

4 दशकों तक चल शिव शंकर का करियर

शिवा शंकर ने लगभग चार दशकों तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया. साल 1970 में शिवा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया. साल 2011 में शिवा शंकर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजमौली की फिल्म 'मगधीरा' के लिए मिला था. डांसिंग के साथ-साथ शिव शंकर ने कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement