बॉलीवुड में जब भी कॉमिक स्टार्स की बात आती है, तो चंकी पांडे का नाम काफी ऊपर आता है. चंकी पांडे ने अपनी काबिलियत के दम एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि अब हर कोई उन्हें भी बतौर एक लेजेंड देखता है. चंकी पांडे का बॉलीवुड में ये सफर कई साल पुराना है और उन्होंने हर तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं. जिस चंकी पांडे को आज पास्ता (हाउसफुल फिल्म में उनके किरदार का नाम) के नाम से भी जाना जाता है, एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया था.
बांग्लादेश में फेमस चंकी
चंकी पांडे ने 80 के दशक में कुछ फिल्में की थीं. लेकिन बतौर लीड एक्टर उन्हें काम नहीं मिला. वे लगातार फिल्मों में छोटे रोल करते रहे. उन्हें बतौर सपोर्टिंग एक्टर तो पहचान मिल रही थी, लेकिन वो सफलता नहीं जिसकी वे इच्छा रखते थे. 90 के दशक के बाद चंकी पांडे का करियर एकदम चौपट सा हो गया. बॉलीवुड में उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं और वे काफी परेशान रहने लगे. ये वो समय था जब चंकी ने अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला लिया. चंकी पांडे ने उस दौर में बांग्लादेशी सिनेमा का रुख कर लिया. उन्होंने वहां कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया. एक्टर ने स्वामी केनो असामी', 'बेश कोरेची प्रेम कोरेची', 'मेयेरा ए मानुष जैसी फिल्मों में काम किया.
लेकिन चंकी ने बॉलीवुड में अपना कमबैक किया और ऐसा कमबैक किया कि फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. उन्होंने अपने करियर में पाप की दुनिया, 'खतरों के खिलाड़ी, 'जहरीले', 'आंखें' और हाउसफुल जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों की बदौलत चंकी पांडे ने सभी के दिल में अलग जगह बना ली. बताया जाता है कि उन्होंने अक्षय कुमार संग डांस भी सीखा था. दोनों ने एक जगह से डांस की क्लासेस ली थीं. खुद अक्षय ने कई मौकों पर चंकी संग अपने किस्से सभी के साथ शेयर किए हैं. दोनों एक बेहतरीन रिश्ता शेयर करते हैं.
नाड़े ने बदल दिया करियर
वैसे चंकी पांडे सिर्फ कॉमेडी फिल्में कर लोगों को नहीं हंसाते हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी उनके साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं कि हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है. ऐसी ही एक घटना थी उनकी डेब्यू फिल्म से जुड़ी. चंकी पांडे, पहलाज निहलानी की फिल्म आग के आग के जरिए अपना डेब्यू किया था. लेकिन उस फिल्म में उन्हें काम एक नाड़े की वजह से मिला. जी हां, एक नाड़े की वजह से. इस बारे में चंकी ने बताया था कि वे एक शादी में गए थे. उस शादी में पहलाज भी मौजूद थे. वे जब बाथरूम गए तब अपना नाड़ा नहीं खोल पा रहे थे. उस समय चंकी ने उनकी नाड़ा खोलने में मदद की थी. उस मदद के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत हुई और चंकी को उनकी पहली फिल्म मिल गई. इसके बाद तो चंकी ने एक के बाद एक कई फिल्में की और फिल्मी दुनिया में बेहतरीन मुकाम हासिल कर लिया.