scorecardresearch
 

जब इंडस्ट्री में नए आए Shahrukh Khan की चंकी पांडे ने की मदद, रहने को दिया था घर

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटोज वायरल रहती हैं जो इस बात का सबूत हैं. दोनों को एक साथ वेकेशन और पार्टीज में स्पॉट किया गया है. दोनों की बचपन की दोस्ती का कारण परिवार है. अनन्या के पिता चंकी पांडे और सुहाना के पिता शाहरुख खान 80 के दशक से दोस्त हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान, चंकी पांडे
शाहरुख खान, चंकी पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख हैं चंकी के शुक्रगुजार
  • बयां किया था किस्सा
  • यूट्यूब पर सामने आया वीडियो

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बचपन के दोस्त हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में फोटोज वायरल रहती हैं जो इस बात का सबूत हैं. दोनों को एक साथ वेकेशन और पार्टीज में स्पॉट किया गया है. दोनों की बचपन की दोस्ती का कारण परिवार है. अनन्या के पिता चंकी पांडे और सुहाना के पिता शाहरुख खान 80 के दशक से दोस्त हैं. शाहरुख खान ने चंकी पांडे के प्रति कई बार अच्छी चीजें कहीं और उनका शुक्रिया अदा किया. शाहरुख, चंकी के शुक्रगुजार रहे हैं. वह उन्हें करीबी और सबसे पुराने दोस्त बुलाते हैं. 

Advertisement

शाहरुख ने किया था खुलासा
रियलिटी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' एक बार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. साल 2015 में इसके एंडटीवी पर करीब 20 एपिसोड प्रसारित हुए थे. एक एपिसोड में शाहरुख खान ने चंकी पांडे से जुड़ी एक स्टोरी बताई थी, जिसमें उन्होंने वजह बताई थी कि आखिर क्यों चंकी उनके परिवार के इतने करीब हैं. शाहरुख खान सेल्फमेड सुपरस्टार हैं, लेकिन इन्हें फेम आसानी से नहीं मिला. इन्होंने अपने हिस्से का स्ट्रगल देखा है. चंकी पांडे की ही मदद से शाहरुख खान बॉलीवुड की गलियारों में अपना नाम बना पाए हैं. शाहरुख हमेशा से ही चंकी के शुक्रगुजार रहे हैं. चंकी ने ही शाहरुख को बॉलीवुड से इंट्रोड्यूस कराया था. 

एपिसोड में शाहरुख कहते नजर आए थे कि जब 80 के दशक में वह मुंबई आए तो चंकी पांडे ने उन्हें रहने की जगह दी थी. शुरुआती दिनों में वह उन्हीं के घर पर रहे थे. इंडस्ट्री के दोस्तों से शाहरुख को चंकी ने ही इंट्रोड्यूस कराया था. उस जमाने में चंकी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम थे. इस स्टोरी को बताते हुए शाहरुख खान थोड़े इमोशनल भी होते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Aryan Khan से मिलने Arthur Road Jail पहुंचे Shah Rukh Khan, देखें Video

शाहरुख खान और चंकी पांडे ने अपना बॉन्ड सालों से मजबूत ही किया है. इनकी दोस्ती आज भी बरकरार है. दोनों के बच्चे भी एक-दूसरे के दोस्त हैं. बचपन से ही सभी ने साथ समय बिताया है. साथ पढ़ाई की है और साथ में पार्टी और वेकेशन्स भी एन्जॉय किए हैं. गौरी खान और भावना पांडे भी बेहद करीबी हैं. गौरी खान ने वेब सीरीज 'फैब्यूलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' में भावना पांडे के साथ स्क्रीन शेयर की हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement