scorecardresearch
 

Chup Teaser: आर्टिस्ट बन बदला ले रहे दुलकर सलमान, सनी देओल की दमदार वापसी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

आर बाल्की की फिल्म 'चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का टीजर आ चुका है. दुलकर सलमान जहां बदला लेने पर उतरे एक आर्टिस्ट के रोल में हैं, वहीं श्रेया धन्वन्तरी उस किरदार में लग रही हैं, जिससे सलमान बदला लेना चाहते हैं. टीजर में सनी देओल की भी एक झलक दिखती है, जिससे फैन्स उनकी वापसी के लिए खुश हो रहे हैं. बाल्की ने अपनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त को समर्पित की है.

Advertisement
X
'चुप' टीजर
'चुप' टीजर

शनिवार को फिल्ममेकर आर बाल्की की नई फिल्म 'चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup: Revenge of The Artist) का टीजर रिलीज हो गया. बाल्की ने टीजर शेयर करते हुए बताया कि ये फिल्म उनकी तरफ से भारतीय सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त (Guru Dutt) को सलाम करते हुए बनायी है. फिल्म का टीजर शुरू होता है दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) से जो अपना क्राफ्ट दिखाते हुए अखबार काटकर फूल बना रहे हैं और साथ में 'हैप्पी बर्थडे' गा रहे हैं.

Advertisement

कागज के फूल से बना ये गुलदस्ता वो ले जाकर श्रेया धन्वन्तरी को देते हैं. टीजर के बीच में एक झलक सनी देओल (Sunny Deol) की भी मिलती है जिनके चेहरे पर एक टेंशन भरा लुक है. बाल्की ने ये टीजर गुरुदत्त की 58वीं डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया है और इसकी कहानी का गुरुदत्त कनेक्शन काफी गहरा लग रहा है. 

जब ऋषि कपूर ने ड‍िंंपल को किया Kiss, नीतू कपूर बोलीं- 'तुम इतने बुरे किसर कैसे हो सकते हो'
 

'चुप' का गुरुदत्त कनेक्शन 

टीजर में दुलकर सलमान 'कागज के फूल' (Kaagaz Ke Phool) बना रहे हैं, जो कि गुरुदत्त की एक कल्ट क्लासिक फिल्म का टाइटल भी है. इस फिल्म में गुरुदत्त के साथ वहीदा रहमान मुख्य भूमिका में थीं. जिस धुन पर दुलकर 'हैप्पी बर्थडे' गा रहे हैं. वो इसी फिल्म के एक बेहद पॉपुलर गाने 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम' की धुन है. यही गाना टीजर खत्म होते समय भी बजता है. 

Advertisement

जबरदस्त थ्रिलर लग रही है फिल्म 

'चुप' के विजुअल जिस तरह के हैं और जैसे सनकी टाइप किरदार में दुलकर नजर आ रहे हैं, उससे कहानी के जबरदस्त थ्रिलर होने का फील आ रहा है. इसके अलावा टीजर में गूंजती एक जोरदार चीख पूरे माहौल को बदल देती है. यहां देखिए 'चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का टीजर:

सनी की वापसी है एक्साइटिंग 

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे सनी देओल की झलक भर टीजर में नजर आई है. लेकिन यूट्यूब पर टीजर के नीचे आए कमेंट्स बता रहे हैं कि फैन्स उनकी वापसी से बहुत खुश होने वाले हैं. सनी पिछले साल से एक्टिंग में अपनी वापसी के लिए काफी तैयारी कर रहे हैं. अमीषा पटेल के साथ सनी 'गदर' के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं. 

'उस ऑटो ड्राईवर को देखो, वो हीरो है', जब धनुष को सरेआम किया बेइज्जत, कार में छिपकर रोए

दुलकर सलमान, सनी देओल और श्रेया धन्वन्तरी के अलावा पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) में 'चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. हालांकि टीजर में उनके किरदार के बार एमें कोई इशारा नहीं दिया गया है. फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है मगर कहा गया है कि ये जल्द ही थिएटर्स में होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement