scorecardresearch
 

Chup Trailer: फिल्म क्रिटिक्स की बेरहमी से हत्या, गुरुदत्त से है कनेक्शन, दमदार अंदाज में सनी देओल

'चीनी कम' 'पा' और 'पैड मैन' जैसी फिल्में बना चुके आर बाल्की, अब 'चुप' लेकर आ रहे हैं. सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आज आ गया है. ट्रेलर में एक सेरिल किलर की कहानी के साथ-साथ, इंडियन सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त को भी ट्रिब्यूट दिया गया है.

Advertisement
X
'चुप' ट्रेलर (क्रेडिट: यूट्यूब)
'चुप' ट्रेलर (क्रेडिट: यूट्यूब)

किसी भी फिल्म के रिलीज होने के बाद जनता की नजर सबसे पहले इस बात पर रहती है कि रिव्यू में इसे कितने स्टार मिले. जहां एक तरफ जनता क्रिटिक्स के रिव्यू का बेसब्री से इंतजार करती है, वहीं अपनी फेवरेट फिल्म को मन-मुताबिक रेटिंग न मिलने पर अक्सर दर्शक और फिल्ममेकर्स, क्रिटिक्स से खफा भी रहते हैं.

Advertisement

लेकिन अगर अपनी फिल्म को खराब रेटिंग मिलने पर कोई फिल्ममेकर क्रिटिक्स की हत्या करने लगे तो? और वो भी इतने भयानक तरीके से कि सोचने भर से रीढ़ में करंट दौड़ जाए! डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म 'चुप' में कुछ ऐसी ही कहानी है. 'चुप' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ है और इसे देखकर आप एक बार को सुन्न हो सकते हैं, हो सकता है एक पल को आपको समझ न आए कि आपको फील क्या करना है.

'चुप' ट्रेलर (क्रेडिट: यूट्यूब)

क्या है कहानी?
'चुप' का ट्रेलर शुरू होता है सनी देओल से, जो फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. वो एक सीरियल किलर का केस सुलझाने में लगे हैं जो फिल्म क्रिटिक्स की बेरहमी से हत्या कर देता है और उनकी डेड बॉडी पर रेटिंग गोद देता है. इसके बाद दुलकर सलमान 'चुप' के ट्रेलर में एक फिल्म मेकर के किरदार में दिखते हैं.

Advertisement
'चुप' ट्रेलर (क्रेडिट: यूट्यूब)

ट्रेलर में एक तरफ भयानक हत्याएं और बुरी तरह कटी-पिटी डेड बॉडी दिखती हैं, तो दूसरी तरफ दुलकर फिल्म क्रिटिक्स के काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं. तीसरी साइड है दुलकर की लव स्टोरी. श्रेया धनवंतरी उनकी लव इंटरेस्ट का किरदार निभा रही हैं. ये प्रेम कहानी स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत फिल्मी स्टाइल में बढ़ती दिखती है.

डिप्रेशन और गुरुदत्त
इन सबके बीच दुलकर का किरदार इंडियन सिनेमा के लेजेंड गुरुदत्त को भी याद कर रहा है. वो बता रहा है कि कैसे क्रिटिक्स ने गुरुदत्त की सबसे 'पर्सनल' और 'बेस्ट फिल्म' 'कागज के फूल' की बुरी तरह आलोचना की. ये बातें उन्हें इतनी बुरी लगीं कि वो डिप्रेशन में चले गए और फिर फिल्म ही नहीं बनाई.

'चुप' ट्रेलर (क्रेडिट: यूट्यूब)

बीच में पूजा भट्ट भी ट्रेलर में नजर आती हैं और उनका एक डायलॉग बहुत हार्ड-हिटिंग है. उनका किरदार कह रहा है 'तुम क्रिटिक्स हत्यारे होते हो'. 'चुप' के ट्रेलर में दुलकर सलमान का एक डायलॉग भी बुत हार्ड-हिटिंग है, लेकिन उसपर सवाल उठ सकता है. यहां देखिए ट्रेलर:

ट्रेलर का फील 
'चुप' का ट्रेलर बिना शक बहुत कड़क है. आर बाल्की ने कहानी के बारे में बिना ज्यादा कुछ बताए एक ऐसा ट्रेलर पेश किया है जो ऑडियंस में ये जिज्ञासा जगाएगा कि आखिर इस कहानी में चल क्या रहा है. सनी देओल का लम्बे समय बाद स्क्रीन पर एक ऐसा किरदार निभाते दिख रहे हैं जो उनके टैलेंट को पर्दे पर चमकाएगा. डार्क और खून खराबे से भरे इस ट्रेलर में एक सस्पेंस तो है जो फिल्म में दिमाग भिड़ाने के लिए जनता को इनवाइट कर रहा है. 

Advertisement

दुलकर को हमेशा से दमदार एक्टर माना जाता रहा है लेकिन हिंदी जनता ने उनके टैलेंट को अभी तक शायद उस तरह नहीं देखा है, जैसे मलयालम फिल्मों के दर्शकों ने. 'चुप' वो फिल्म हो सकती है, जिसमें हिंदी दर्शकों को भी दुलकर का दम दिखे. ट्रेलर से तो आर बाल्की का का ये एक्स्परिमेंट बहुत दमदार ऑरिजिनल कंटेंट लग रहा है. मगर असल में कहानी में कितना दम है ये पता चलेगा 23 सितम्बर को जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement