scorecardresearch
 

CID Reunion: इंस्पेक्टर दया, अभिजीत ने टीम के साथ मिलकर की पार्टी, वायरल हुईं Photos

हाल ही में CID के स्टार्स का रीयूनियन हुआ. सभी सितारे शो में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर तारिका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले के घर पर पहुंचे थे. इस रीयूनियन में दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), दिनेश फडनिस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स), एक्ट्रेस जाह्नवी चड्ढा (सब इंस्पेक्टर श्रेया) शामिल हुए थे. 

Advertisement
X
दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव के साथ CID की स्टारकास्ट
दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव के साथ CID की स्टारकास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CID के स्टार्स का हुआ रीयूनियन
  • फोटोज हो रहीं वायरल
  • एक फ्रेम में दिखे दया-अभिजीत

हमारे देश का सबसे पॉपुलर क्राइम शो अगर कोई रहा है तो वो CID है. CID की शुरुआत 1998 में हुई थी और इस शो ने दो दशकों से ज्यादा तक हम सभी को एंटरटेन किया. आज भले ही CID बंद हो गया है. लेकिन इस शो के किरदार अभी भी हमारे दिल में बसे हुए हैं. एसीपी प्रद्युम्न का शक जताने का अंदाज, इंस्पेक्टर दया का दरवाजा तोड़ना और इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का मजाकिया अंदाज भी फैंस को आज भी खूब पसंद है और याद भी आता है. अब CID के स्टार्स की एक बार फिर मुलाकात हुई है.

Advertisement

CID के स्टार्स का हुआ रीयूनियन

हाल ही में CID के स्टार्स का रीयूनियन हुआ. सभी सितारे शो में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर तारिका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले के घर पर पहुंचे थे. इस रीयूनियन में दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), दिनेश फडनिस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स), एक्ट्रेस जाह्नवी चड्ढा (सब इंस्पेक्टर श्रेया), ऋषिकेश पांडे (इंस्पेक्टर अभिमन्यु) और अजय नागरथ (इंस्पेक्टर पंकज) शामिल हुए थे. 

अजय नागरथ ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई फोटोज को शेयर किया है. फोटोज में सभी स्टार्स को उस समय एन्जॉय करते देखा जा सकता है. सभी साथ में पोज कर रहे हैं और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अजय ने पोस्ट के कैप्शन श्रद्धा और उनके पार्टनर दीपक को पार्टी के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, 'थैंक यू दीपक और श्रद्धा हमें बुलाने और परफेक्ट होस्ट होने के लिए. मेरे प्यारों के साथ मजेदार शाम बीती और खाना और वाइन भी बहुत थी. ऐसे ही हमारी मुलाकातें होती रहें, चियर्स.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Nagrath (@ajay.nagrath)

क्या को-एक्टर तनुज विरवानी को डेट कर रही हैं Jennifer Winget? बताया लिंकअप की खबरों का सच

श्रद्धा मुसले ने भी फोटोज को शेयर किया है. सभी स्टार्स उनके लिविंग रूम में बैठे हैं. श्रद्धा ने लिखा, 'क्या शाम थी. पुरानी कहानियां, खाना, एक दूसरे की टांग खींचना, बातचीत.... आप सब हमारे घर आए अच्छा लगा. वीक डे पर पीक आर्स में ट्रैफिक के बीच ट्रेवल किया और तब भी टाइम पर पहुंचे. सभी को ढेर सारा प्यार.

Khatron Ke Khiladi 12 का लड़कियों ने हाई किया टेम्प्रेचर, Beach पर बिकिनी में बिखेरा जलवा

इससे पहले CID की टीम को पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स में साथ देखा गया था. इस खास समय की फोटो को भी अजय नागरथ ने ही शेयर किया था. अजय की बात करें तो वह इन दिनों सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में आदि का रोल निभा रहे हैं, जो राम कपूर (नकुल मेहता) का दोस्त है. 

 

Advertisement
Advertisement