scorecardresearch
 

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान को मिली सजा? बताया सच

पिछले दिनों सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर CISF जवान ने जांच के लिए रोका था. खबरें आईं कि सलमान खान को एंट्रेस पर रोकने के कारण जवान को CISF ने दंड दिया है. अब सीआईएसएफ की तरफ से इन अटकलों पर सफाई आई है. जिसके मुताबिक, सलमान को रोकने वाले अफसर को दंड नहीं ईनाम दिया गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे सलमान
  • सलमान को रोकने वाले जवान को मिला ईनाम
  • जांच के लिए एयरपोर्ट के गेट पर रोका था

पिछले दिनों जब सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट से टाइगर 3 के शूट के लिए निकल रहे थे तब एंट्रेस गेट पर एक CISF जवान ने जांच के लिए दबंग खान को रोका था. उस वक्त वहां पैपराजी भी मौजूद थे, इसलिए सलमान खान को गेट पर रोकने का नजारा कैप्चर हो गया. सलमान को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग CISF जवान की तारीफ करने लगे. लोग जवान को हीरो कहने लगे.

Advertisement

सलमान को रोकने वाले अफसर को दंड नहीं, मिला ईनाम
इस बीच ऐसी भी खबरें आईं कि सलमान खान को एंट्रेस पर रोकने के कारण जवान को CISF ने दंड दिया है. अब सीआईएसएफ की तरफ से इन अटकलों पर सफाई आई है. जिसके मुताबिक, सलमान खान को रोकने वाले अफसर को दंड नहीं ईनाम दिया गया है. CISF ने अफसर को दंड देने वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- इस ट्वीट का कंटेंट गलत है. ये आधारहीन है. वास्तव में संबंधित ऑफिसर को ड्यूटी के दौरान प्रोफेशनलिज्म का सटीक उदाहरण पेश करने के लिए पुरस्कृत किया गया है. 

अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां, जल्द बनेंगी मां, गुरुवार को जन्म ले सकता है नन्हा मेहमान
 

वहीं फिल्म टाइगर 3 की बात करें तो इसकी शूटिंग रूस में चल रही है. फिल्म के पहले दो पार्ट हिट रहे थे. टाइगर फ्रेंचाइजी को लोग काफी पसंद करते हैं. फिल्म के पहले दो पार्ट्स में भी सलमान खान के साथ कटरीना कैफ ही नजर आई थीं. सलमान और कटरीना कैफ की जोड़ी ने लोगों का दिल जीता है. सलमान खान और कटरीना कैफ ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.

Advertisement

जब दुल्हन के जोड़े में नजर आईं ये अनमैरिड एक्ट्रेसेज, ब्राइडल लुक पर टिकी निगाहें
 

सलमान खान की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. उनकी मूवी राधे पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. मूवी को थियेटर्स में रिलीज किया जाना था. लेकिन कभी लॉकडाउन तो कभी सिनेमाहॉल बंद होने की वजह से इसे रिलीज नहीं किया जा सका. फिल्म राधे को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. सलमान खान की इस फिल्म को लेकर केआरके के रिव्यू पर काफी बवाल हुआ था. मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था.


 

Advertisement
Advertisement