scorecardresearch
 

CM तीरथ के बयान पर भड़कीं 'कटप्पा' की बेटी, 'क्या पहनना चाहिए ये हमें ना सिखाएं'

क्या राजनीति क्या बॉलीवुड सेलेब्स, सभी तीरथ के बयान को शर्मनाक और अपमानजनक करार दे रहे हैं. अब बाहुबली में कटप्पा का रोल प्ले करने वाले सत्यराज की बेटी ने भी सीएम रावत को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
X
सत्यराज और उनकी बेटी दिव्या
सत्यराज और उनकी बेटी दिव्या

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान पर जमकर बवाल काटा जा रहा है. महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट कर मुश्किलों में फंसे सीएम पर चौतरफा निशाना साधा जा रहा है. क्या राजनीति क्या बॉलीवुड सेलेब्स, सभी तीरथ के बयान को शर्मनाक और अपमानजनक करार दे रहे हैं. अब बाहुबली में कटप्पा का रोल प्ले करने वाले सत्यराज की बेटी ने भी सीएम रावत को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

कटप्पा की बेटी हुईं आग बबूला

सत्यराज की बेटी दिव्या ने तीरथ सिंह रावत को नसीहत दी है कि वे महिलाओं को ना सिखाएं कि उन्हें क्या कपड़े पहननने चाहिए. बयान में बोला गया है- मिस्टर तीरथ सिंह रावत आप हमें ना बताएं कि क्या पहनना है और क्या नहीं. मैं तो अपनी फटी जींस जरूर पहनूंगी. अब दिव्या का गुस्सा यही पर शांत होता नहीं दिखा. उन्होंने ये बयान तो जारी किया ही, इसके साथ-साथ फटी जींस में अपनी कुछ फोटोज भी शेयर कर दीं. उन तस्वीरों के जरिए संदेश देने का प्रयास रहा कि महिलाओं को उनके कपड़ों से जज नहीं किया जा सकता है.

सीएम तीरथ को नसीहत

वैसे दिव्या ने इस बात पर भी जोर दिया कि कई लोग जो नेता बनने के या फिर राजनीति में बड़ा बनने के सपने देखते हैं, वो शायद कभी भी फटी जींस में फोटो शेयर ना करें. लेकिन कटप्पा की बेटी मानती हैं कि वे कभी भी खुद को नहीं बदलने जा रही हैं. वे जैसी हैं, वैसी ही रहकर समाज में जीना पसंद करती हैं. कटप्पा की बेटी का ये बयान काफी सुर्खियों में आ गया है. अमिताभ की नातिन के बाद अब दिव्या के बयान पर भी डिबेट शुरू हो गई है. उन्हें भी समाज के एक तबके जबरदस्त समर्थन हासिल होता दिख रहा है.

Advertisement

किस बयान पर इतना बवाल?

मालूम हो कि जिस बयान पर इतना बखेड़ा खड़ा हुआ है वो सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान दिया था. उस कार्यक्रम में तीरथ ने कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है.  वहीं सीएम ने उस बयान के साथ ही कुछ महिलाओं पर पश्चिमी सोच से ज्यादा प्रभावित होने वाला बयान भी दे दिया. 
 

Advertisement
Advertisement