scorecardresearch
 

पहली प्रेग्नेंट होस्ट बनीं Bharti Singh, Hunarbaaz के मंच से बदलेंगी देश की सोच

अपने कॉमिडी से सबका दिल जीतने वाली भारती सिंह फिर एक बार होस्ट बनने जा रही हैं, लेकिन इस बार उनके लिए होस्टिंग करना किसी खतरे से खाली नहीं है. आइये जानते हैं भारती प्रेग्नेंसी के दौरान होस्टिंग करने पर कैसा फील करती हैं.

Advertisement
X
कॉमिडियन भारती सिंह बनेंगी देश की पहली प्रेगनेंट होस्ट, जानिए कैसे
कॉमिडियन भारती सिंह बनेंगी देश की पहली प्रेगनेंट होस्ट, जानिए कैसे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हुनरबाज को भारती और हर्ष करेंगे होस्ट
  • प्रेग्नेंसी के दौरान भारती करेंगी होस्टिंग
  • सब की सोच बदलना चाहती हैं भारती

अपने मजाकिया अंदाज से सबको हंसाने वाली भारती सिंह के फैंस के लिए खुशखबरी है. टीवी पर आ रहे नए शो हुनरबाज को भारती अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट करने जा रही हैं. इस शो के जरिए कॉमेडियन भारती सिंह पहली प्रेग्नेंट होस्ट बनेंगी. आइये जानते है कैसे.

Advertisement

हुनरबाज को होस्ट करेंगी भारती

Yacht पर शर्टलेस होकर रिलैक्स करते दिखे Varun Dhawan, फ्लॉन्ट किए एब्स, Katrina Kaif ने किया रिएक्ट

भारती नए रियलिटी शो हुनरबाज की शान को होस्ट करेंगी, साथ ही वह इस वक्त प्रेग्नेंट भी हैं, लेकिन इस चीज को उन्होंने प्राउड मूमेंट बताया है. कहा कि मैं पहली प्रेग्नेंट होस्ट बनने जा रही हूं. हालांकि हम तीन लोग शो को होस्ट करेंगे लेकिन चैनल सिर्फ दो लोगों को ही पेमेंट देगा. 

प्रेग्नेंसी में होस्टिंग करने पर घरवालों की बातों से नहीं डरी भारती

कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारती को लेकर पोस्ट शेयर करते हुए बीटीएस वीडियो में दिखाया कि कैसे भारती अपनी प्रेगनेंसी के बाद भी शूटिंग के लिए तैयार हो गईं.  इसमें दिखाया गया है कि भारती अपना मेकअप करवा रही हैं और इस बारे में बात कर रही हैं कि कैसे परिवार के सदस्यों ने उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान काम करने के लिए बधाई देने के बजाय  डरा दिया. भारती ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने उन्हें शो के दौरान फिसलने से बचने के लिए कहा है. 

Advertisement

Shaheer Sheikh के पिता वेंटीलेटर पर, कोरोना से लड़ रहे जंग, फैंस से बोले- दुआ करो

सबकी सोच बदलेंगी भारती, हर्ष लिम्बाचिया को लगा डर

वीडियो में भारती ने कहा, मैं पहले दिन शूटिंग करने जा रही हूं, डर लग रहा है लेकिन पूरा स्टाफ साथ में है तो डरने की कोई बात नहीं है. मम्मी ने मुझे बहुत डराया है, लेकिन मैं सबकी सोच बदलना चाहती हूं. कि अगर तुम प्रेग्नेंट हो तो घर में बैठो लेकिन अब वो जमाने गए. वहीं हर्ष लिम्बाचिया का कहना है कि डर लग रहा हैं लेकिन पहला दिन खत्म होने के साथ-साथ डर भी कम हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement