scorecardresearch
 

कंडोम ब्रांड Durex ने Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दी शादी की बधाई, शेयर किया फनी पोस्ट

कंडोम ब्रांड Durex कभी भी इंटरनेट यूजर्स को हंसाने और मजेदार पोस्ट करने में पीछे नहीं रहता है. Durex अपने मजेदार पोस्ट के जरिए अपने ब्रांड का प्रचार बढ़िया तरीके से करता है. अब Durex ने रणबीर कपूर के फेमस गाने चन्ना मेरेया का रेफरेन्स देते हुए पोस्ट लिखा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट , रणबीर कपूर
आलिया भट्ट , रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया-रणबीर हुए एक
  • Durex ने दी शादी की बधाई
  • चन्ना मेरेया गाने का दिया ट्विस्ट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर फैंस के बीच अभी भी उत्साह बना हुआ है. जब से मिस्टर कपूर ने आलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाया है, फैंस उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं. इस बीच अब कंडोम ब्रांड Durex ने भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अपने अंदाज में शादी की बधाई दी है. Durex को पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 

Advertisement

Durex ने किया फनी पोस्ट

कंडोम ब्रांड Durex कभी भी इंटरनेट यूजर्स को हंसाने और मजेदार पोस्ट करने में पीछे नहीं रहता है. Durex अपने मजेदार पोस्ट के जरिए अपने ब्रांड का प्रचार बढ़िया तरीके से करता है. इस बात में कोई दोराय नहीं है. अब Durex ने रणबीर कपूर के फेमस गाने चन्ना मेरेया का रेफरेन्स देते हुए पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, 'डियर रणबीर और आलिया, महफिल में तेरी हम ना रहे जो, फन तो नहीं है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Durex India (@durex.india)

'रणबीर के ससुर' का डैश‍िंग लुक, बोले- ढल गई जवानी, तो पहन ली मनीष मल्होत्रा की शेरवानी

फैन Durex के इस पोस्ट को देखने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारा एडमिन कभी निराश नहीं करता.' दूसरे ने लिखा, 'ड्यूरेक्स एक भी चैन नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'तुस्सी ग्रेट हो.' एक ने लिखा, 'इसी का इंतजार था.' कुछ ने ड्यूरेक्स की एडवर्टाइजमेंट टीम की तारीफ की है. कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी शेयर की है.

Advertisement

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Celebration: ऋषि-नीतू के जैसा था रणबीर-आलिया का वेडिंग सेलिब्रेशन, ये फोटो है सबूत 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी उनके घर वास्तु में हुई थी. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार ने शिरकत की. यहां करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान, महेश भट्ट, पूजा भट्ट के साथ-साथ नव्या नवेली नंदा, आकांशा रंजन कपूर, करण जौहर और अयान मुखर्जी शामिल हुए थे. आलिया और रणबीर की शादी की फोटोज अभी तक इंटरनेट पर छाई हुई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement