दुनियाभर के फैंस के दिलों में बसने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज चल रह है. बीते दिन लता मंगेशकर के अचानक से तबीयत बिगड़ने की खबर ने लाखों फैंस को दुखी कर दिया था. हर कोई लता मंगेशकर के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी लता दीदी की तबीयत को लेकर चिंता जताई है और उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना की है.
लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर चिंतित हैं सोनिया गांधी
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लता मंगेशकर की सेहत को लेकर चिंता जताते हुए लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत की महान गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. सोनिया गांधी ने कहा-"पीढ़ियां उनकी सुरीली आवाज सुनकर बड़ी हुई हैं. भारत को उनकी जरूरत है.
Congress President, Smt. Sonia Gandhi has expressed deep concern about the health of India’s singing legend, Lata Mangeshkar & has prayed for her early recovery.
— Congress (@INCIndia) February 5, 2022
Smt. Gandhi said, “Generations have grown up listening to her melodious voice. India needs her".
आशा भोसले ने दी लता मंगेशकर की हेल्थ अपडेट
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने की खबर के बीच खुद आशा भोसले अपनी लता दीदी से मिलने मुंबई के ब्रीड कैंडी अस्पताल पहुंचीं. हॉस्पिटल में डॉक्टर्स से बात करने के बाद आशा भोसले ने लता मंगेशकर का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी तबीयत में अब सुधार हो रहा है. आशा भोसले के इस बयान ने लता मंगेशकर के लाखों-करोड़ों फैंस को राहत दी है. सिर्फ देश के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
डॉक्टर की निगरानी में लता मंगेशकर
करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाली लता मंगेशकर 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और तभी से वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था. बेस्ट डॉक्टर्स की टीम लता जी का इलाज कर रही है और वे लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
लता मंगेशकर के गानों को हर पीढ़ी से मिला प्यार
हजारों गानों में अपनी खूबसूरत आवाज का जादू बिखेर चुकीं लता मंगेशकर के गानों की हर पीढ़ी फैन है. लता मंगेशकर ने 7 दशकों तक अपनी सुरीली आवाज के जादू से सभी को मदहोश किया है. लता मंगेशकर हजारों सुपर हिट गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. उन्होंने हर एक जेनरेशन के साथ काम किया और लोगों का ढेर सारा प्यार पाया. हम भी उनके सेहतमंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं.