scorecardresearch
 

वरुण धवन की कुली नंबर 1 का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, वायरल हुए मीम्स

गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 1995 में आई कूली नंबर 1 का रीमेक वरुण और सारा की यह फिल्म दर्शकों को निराश कर रही है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद इसे बुरा बताया है. तो वहीं मीमर्स और जोक्स बनाने वालों के मजे आ गए हैं. ट्विटर पर धड़ल्ले से मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें वरुण धवन और उनकी फिल्म का मजाक बनाया जा रहा है. आइये आपको दिखाएं क्या है यूजर्स का कहना.

Advertisement
X
वरुण धवन और सारा अली खान
वरुण धवन और सारा अली खान

वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर 1, आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. कुली नंबर 1 को देखने का इंतजार फैन्स और सिनेमा के दीवानों को काफी समय से था. सभी देखना चाहते थे कि डेविड धवन और वरुण धवन की जोड़ी ने आखिर इस फिल्म में क्या कमाल किया है. 

Advertisement

मीमर्स के आए मजे, फिल्म का उड़ा मजाक

गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 1995 में आई कूली नंबर 1 का रीमेक वरुण और सारा की यह फिल्म दर्शकों को निराश कर रही है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने फिल्म देखने के बाद इसे बुरा बताया है. तो वहीं मीमर्स और जोक्स बनाने वालों के मजे आ गए हैं. ट्विटर पर धड़ल्ले से मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें वरुण धवन और उनकी फिल्म का मजाक बनाया जा रहा है. आइये आपको दिखाएं क्या है यूजर्स का कहना.

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि 1995 में आई फिल्म कुली नंबर 1 की कहानी पर ही वरुण धवन की कुली नंबर 1 आधारित है. इस फिल्म में वरुण धवन ने राजू नाम के कुली का रोल निभाया है, जो 1995 में गोविंदा ने निभाया था. वरुण की मिमिक्री और परफॉरमेंस के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म में उनकी हीरोइन सारा अली खान हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वरुण और सारा के अलावा कुली नंबर 1 में परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, शिखा तलसानिया, साहिल वैद जैसे स्टार्स ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है. फिल्म की तुलना ओरिजिनल से की जा रही है. वही मेकर्स ने इसे क्रिसमस 2020 का तोहफा बताया है.

 

Advertisement
Advertisement