scorecardresearch
 

जब Urvashi Rautela से मिलने के लिए Rishabh Pant ने किया 16 घंटे इंतजार, अफेयर की थी चर्चा

सूत्र के मुताब‍िक उर्वशी उस वक्त वाराणसी में अपने एक प्रोजेक्ट की शूट‍िंग कर रही थीं. जब ऋषभ को पता चला कि उर्वशी वाराणसी में है तो उन्होंने वहां जाकर उनसे मिलने की ठानी. उर्वशी से मिलने के लिए ऋषभ ने 16-17 घंटे इंतजार किया.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत
उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्वशी-ऋषभ के अफेयर की थी चर्चा
  • जब एक्ट्रेस से मिलने के लिए क्रिकेटर ने किया घंटों इंतजार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के अफेयर की चर्चा सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. दोनों के रोमांट‍िक रिलेशनश‍िप पर कई बार खबरें आ चुकी हैं. साल 2019 में दोनों को साथ में देखा गया था, जब उनके रिश्ते की खबरें वायरल हुई थी. हालांक‍ि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनश‍िप पर कभी कोई बात नहीं की, पर उन्हें साथ में देखा जाना कुछ और ही इशारा करता है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार ऋषभ ने उर्वशी से मिलने के लिए 16 घंटे इंतजार किया था. 

Advertisement

एक न्यूज पोर्टल ने सूत्र के हवाले से ऋषभ के इस इंतजार का खुलासा किया है. सूत्र के मुताब‍िक उर्वशी उस वक्त वाराणसी में अपने एक प्रोजेक्ट की शूट‍िंग कर रही थीं. उनका शूट‍िंग शेड्यूल काफी टाइट था जिस कारण उनके पास किसी से मिलने का वक्त नहीं था. जब ऋषभ को पता चला कि उर्वशी वाराणसी में है तो वे उन्होंने वहां जाकर उनसे मिलने की ठानी. उर्वशी से मिलने के लिए ऋषभ ने 16-17 घंटे इंतजार किया. 

रेड फ्लोरल मिनी ड्रेस में Alia Bhatt ने ढाया कहर, लाखों में है कीमत

ऋषभ-उर्वशी के रिलेशनश‍िप में कोई सच्चाई नहीं: सूत्र 

अब ऋषभ के इस इंतजार की कहानी कितनी सच है ये तो वही बता सकते हैं. सूत्र ने दोनों के अफेयर की खबरों पर भी सफाई दी. उन्होंने बताया क‍ि अगर उर्वशी और ऋषभ का कोई रिलेशनश‍िप होता तो उनकी साथ में तस्वीरें भी होती, पर ऐसा कुछ नहीं है. कुछ समय बाद दोनों के अलग होने की खबरें भी आई थीं.  

Advertisement

The Kashmir Files पर बोलते हुए भावुक हुईं अनुपम खेर की मां, बोलीं- भाई को चिट्ठी मिली थी आज आपकी बारी है

ये है उर्वशी के अपकम‍िंग प्रोजेक्ट्स 

उर्वशी रौतेला को पिछली बार मिस यून‍िवर्स 2021 के प्लेटफॉर्म पर बतौर जज देखा गया था. उन्होंने मिस यून‍िवर्स 2021 हरनाज संधू की जीत पर खुशी जताई थी. वहीं फिल्मी कर‍ियर में उर्वशी जल्द ही वेब सीरीज इंस्पेक्टर कव‍िनाश में रणदीप हुड्डा के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे साउथ ड्रामा 'Thiruttu Payale 2' के हिंदी रीमेक 'ब्लैक रोज' में लीड रोल निभाती दिखेंगी. वे द लेजेंड से तमिल सिनेमा में डेब्यू भी कर रही हैं. इस फ‍िल्म में वे एक्टर श्रावण के अपोज‍िट दिखाई देंगी.  

 

Advertisement
Advertisement