डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा फिल्म जगत में जितनी पॉपुलर हैं, उतना ही क्रिकेट जगत में भी उनका नाम है. प्रीति आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर हैं. वे हर मैच में अपनी टीम की हौसलाफजाई करती नजर आती हैं. आज 31 जनवरी को उनके बर्थडे पर टीम के कैप्टन रह चुके क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
युवराज ने किया प्रीति को बर्थडे विश
युवराज सिंह ने प्रीति के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे Pzed! अपने गालों पर उन डिंपल्स को ऐसे ही बनाए रखना...आने वाला साल तुम्हारे लिए शानदार हो...ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.' युवराज सिंह किंग्स इलेवन टीम के कैप्टन रह चुके हैं. उनमें और प्रीति जिंटा में टीम को लेकर अच्छी बॉन्डिंग है. कई अन्य सेलेब्स ने भी प्रीति को उनके बर्थडे पर विश किया है.
Happy birthday Pzed! Keep rocking those dimples on your cheeks 🤪 Hope you have a great year ahead, loads of love and best wishes! @realpreityzinta pic.twitter.com/HwliYKi8py
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 31, 2021
प्रीति जिंटा ने 2008 में नेस वाडिया, मोहित बर्मन और अन्य के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के किंग्स इलेवन 20-20 क्रिकेट टीम की ओनरशिप ली थी. 2009 तक प्रीति IPL टीम की ओनरशिप वाली इकलौती महिला और यंगेस्ट ओनर थीं. आज भी वे अपनी टीम के साथ मैच में नजर आती हैं. पिछले साल दुबई में हुए आईपीएल 20-20 में भी भी प्रीति शामिल हुई थीं.
इस वजह से प्रीति ने आईपीएल टीम की ओनरशिप ली
आईपीएल टीम की ओनरशिप को लेकर प्रीति ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में इसके पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने बताया था कि वे स्पोर्ट्स स्कूल खोलना चाहती थीं. स्पोर्ट्स स्कूल खोलना उनका और उनके पिता दोनों का सपना था. उस वक्त उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि स्पोर्ट्स स्कूल खोलने के लिए 1000 करोड़ रुपये की जरूरत है. बाद में IPL बिडिंग के दौरान ललित मोदी ने उन्हें कॉल किया और आईपीएल ज्वाइन करने के बारे में पूछा. उसी वक्त प्रीति ने इसके लिए हां कर दी.