scorecardresearch
 

पर्दे पर जमेगा फीमेल गैंगस्टर्स का भौकाल, खून-खच्चर करने वाले हीरोज को मिलेगी तगड़ी टक्कर

ऐसा नहीं है कि फीमेल कैरेक्टर्स पहले कभी एक्शन एंटरटेनर या गैंगस्टर फिल्मों में डार्क या 'रॉ' अंदाज में नहीं दिखे. लेकिन इधर कुछ समय से फीमेल किरदारों को लेकर 'गैंगस्टर' ड्रामा स्टाइल या खून-खराबे भरी, रॉ एक्शन वाली एक्शन फिल्मों पर अचानक से काफी लाइमलाइट नजर आ रही है.

Advertisement
X
पर्दे पर जमेगा फीमेल गैंगस्टर्स का भौकाल
पर्दे पर जमेगा फीमेल गैंगस्टर्स का भौकाल

'KGF' या 'सालार' जैसा अंडरवर्ल्ड का डार्क संसार हो या 'एनिमल' में पैसे के दम पर चमकती गैंगस्टरबाजी, बड़े पर्दे पर आजकल गैंगस्टर्स का भौकाल है. लेकिन अब एक्ट्रेसेज ने भी ठान लिया है कि इस ट्रेंड में पीछे नहीं रहना है. 

Advertisement

ऐसा नहीं है कि फीमेल कैरेक्टर्स पहले कभी एक्शन एंटरटेनर या गैंगस्टर फिल्मों में डार्क या 'रॉ' अंदाज में नहीं दिखे. लेकिन इधर कुछ समय से फीमेल किरदारों को लेकर 'गैंगस्टर' ड्रामा स्टाइल या खून-खराबे भरी, रॉ एक्शन वाली एक्शन फिल्मों पर अचानक से काफी लाइमलाइट नजर आ रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई ऐसे प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं. 

क्राइम और एक्शन में महिलाओं का भौकाल
नेटफ्लिक्स ने कुछ दिन पहले 2025 के लिए अपना लाइन-अप अनाउंस किया था जिसमें 3 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें एक्ट्रेसेज गैंगस्टर टाइप किरदार निभा रही हैं. जहां 'दिल्ली क्राइम 3' में हुमा कुरैशी एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग रिंग चलाती नजर आने वाली हैं, वहीं 'अक्का' में कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे 'गैंगस्टर क्वीन्स' के रोल में आमने-सामने होंगी. नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में शबाना आजमी, ज्योतिका और साई तम्हानकर अपनी चॉल से बैठकर ड्रग बिजनेस चलाती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेसेज को गैंगस्टर अवतार या खून-खच्चर भरे एक्शन अवतार में दिखाने के मामले में साउथ भी तेजी से आगे आ रहा है. साउथ की दो बड़ी एक्ट्रेसेज ने हाल ही में ऐसे प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए हैं, जिनमें वो 'KGF' और 'सालार' जैसी फिल्मों के लेवल का रॉ एक्शन करने जा रही हैं. 

अपनी नई तमिल फिल्म Rakkayie में नयनतारा एक एक्शन वारियर अवतार में नजर आ रही हैं और उनका एक मां होना इस किरदार को एक सॉलिड इमोशनल बेस दे रहा है. फिल्म के फर्स्ट लुक में ही वो हाथ में बरछा लिए जिस तरह पचासों मर्दों से भिड़ती दिखीं, एक्शन का वो स्टाइल लोगों ने अभी तक हीरोज के साथ ही स्क्रीन पर ज्यादा देखा है. 

साउथ की एक और बड़ी एक्ट्रेस, 'बाहुबली' स्टार अनुष्का शेट्टी भी इस साल एक भयानक एक्शन एक्टर में बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. तेलुगू फिल्म 'घाती' के फर्स्ट लुक में, चिलम पकड़े और हंसिये से मर्दों की गर्दन काटते अनुष्का को देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर ही लोग ये मानने लगे हैं कि फिल्म बहुत धमाकेदार होने वाली है. 

कैसा रहा है फीमेल एक्शन फिल्मों का हाल?
बॉलीवुड और साउथ की तमिल-तेलुगू इंडस्ट्रीज ने बीच-बीच में कुछ अच्छी फीमेल एक्शन फिल्में बनाई हैं. इनमें से कई फिल्में तो आज भी आइकॉनिक मानी जाती हैं. ये फिल्में हिट भी रहीं मगर बॉक्स ऑफिस पर इनका धमाका उस लेवल का नहीं कहा जा सकता, जैसा किसी मेल हीरो के गैंगस्टर या एक्शन अवतार वाली फिल्में करती हैं.  

Advertisement

बॉलीवुड की बात करें तो अनुष्का शर्मा स्टारर 'NH 10' ऐसी फिल्म है जिसका एक्शन अच्छे-खासे वायलेंट हीरोज को टक्कर दे सकता है. इस फिल्म ने ना सिर्फ अनुष्का के एकदम नए अवतार से हैरान किया था, बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर 2015 की स्लीपर हिट भी रही थी. रानी मुखर्जी को ताबड़तोड़ एक्शन करने वाली फीमेल कॉप के रोल में लाने वाली 'मर्दानी' फ्रैंचाइजी भी जनता में पॉपुलर होने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी फायदेमंद रही है. सोनाक्षी सिन्हा को रॉ एक्शन अवतार में लेकर आई 'अकिरा' (2016) भी मेकर्स के लिए घाटे का सौदा नहीं साबित हुई थी और तापसी पन्नू स्टारर 'नाम शबाना' भी कामयाब रही. 

हालांकि, पिछले कुछ सालों में फीमेल एक्शन थ्रिलर्स बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी हैं. पिछले साल ही आलिया भट्ट की 'जिगरा' क्रिटिक्स की तारीफों के बावजूद जनता में जगह नहीं बना सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. रॉ एक्शन अवतार की बात करें तो खुद को बॉलीवुड सुपरस्टार्स की सीधी टक्कर बताने वालीं कंगना रनौत ने भी 'धाकड़' में जमकर सॉलिड एक्शन किया था. इस फिल्म में कंगना के एक्शन सीन्स वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाले थे. मगर कहानी के लेवल पर फिल्म जनता को इम्प्रेस नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. 

Advertisement

ऐसा ही हश्र कई साल पहले प्रियंका चोपड़ा की कॉप ड्रामा फिल्म 'जय गंगाजल' का भी हुआ था. थोड़ा और पीछे जाएं तो ईशा कोप्पिकर स्टारर 'शबरी' और शबाना आजमी की 'गॉडमदर' दो जबरदस्त फिल्में रही हैं जिनमें बॉलीवुड ने फीमेल गैंगस्टर को लीड रोल में दिखाया गया. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था और 'गॉडमदर' को तो कई नेशनल अवॉर्ड मिले थे. मगर आज इन फिल्मों का नाम भी तुरंत किसी को याद नहीं आता. 

साउथ की फीमेल एक्शन फिल्में
बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की इंडस्ट्रीज में, बड़ी एक्ट्रेसेज ने एक्शन पैक्ड लीड रोल वाली फिल्में कम ही की हैं. जिस लेवल का खून-खच्चर भरा एक्शन फिल्मों में मेल हीरो करते नजर आते हैं, उस तरह का एक्शन साउथ में एक्ट्रेसेज को कम ही करने को मिला है. फिर भी पिछले कुछ सालों में साउथ से कुछ दमदार फीमेल एक्शन लीड या फीमेल गैंगस्टर्स बड़े पर्दे पर नजर आई हैं. Sandakozhi 2 (2018) में वरालक्ष्मी शरतकुमार ने जिस तरह विलेन पेची का रोल किया था, वो देखकर कितने ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. 

धनुष स्टारर 'कोडी' में त्रिशा का किरदार जिस तरह के वायलेंट ट्विस्ट के साथ नजर आता है, उसने जनता को सरप्राइज कर दिया था. थोड़ा पीछे जाएं तो 'जूली गणपति' (2003) में सरिता का किरदार वायलेंट फीमेल किरदारों के मामले में अलग से याद आ जाता है. लेकिन 'सानी कायिदम' (2022) में कीर्ति सुरेश ने जो किया है, वो स्क्रीन पर होने वाला है इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. 

Advertisement

कीर्ति का किरदार पोन्नी उसी किताब का एक चैप्टर है जिसमें KGF का रॉकी, 'एनिमल' का रणविजय सिंह और 'मार्को' जैसे किरदार आते हैं. बल्कि अगर करीब से देखा जाए तो पोन्नी का चैप्टर किताब में इन सभी के चैप्टर से पहले आएगा. मगर दिक्कत वही है कि साउथ में भी ऐसे किरदार या ऐसी फिल्में लोगों की याद्दाश्त में बहुत ज्यादा दिन तक नहीं टिकतीं और ना ये बॉक्स ऑफिस पर ही बहुत बड़ी हिट्स रही हैं. जबकि इससे ठीक उलट जब मेल हीरोज ऐसे खूंखार रॉ एक्शन वाले गैंगस्टर किरदार निभाते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़े रिकॉर्ड्स बनते हैं. 'KGF' से लकर 'एनिमल' तक इस बात के तमाम उदाहरण हैं. हालांकि एक दिलचस्प बात ये है कि इस तरह के खूंखार एक्शन वाले फीमेल किरदार ज्यादातर तमिल इंडस्ट्री से ही सामने आए हैं.  

अब जहां साउथ से लेकर बॉलीवुड तक फिल्ममेकर्स एक्ट्रेसेज को खून-खच्चर भरे एक्शन और गैंगस्टर किरदारों में लेकर आ रहे हैं, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि जनता का रिएक्शन क्या होता है. ऐसे किरदारों को जनता में एक्शन हीरोज या मेल गैंगस्टर्स जितनी पॉपुलैरिटी मिलती है या नहीं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement